PM Kisan Yojana Next Installment: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. जिनका देश के करोड़ों लोगों को फायदा मिलता है. देश के अलग-अलग लोगों को सरकार की इन योजनाओं का लाभ मिलता है. देश की 50% से भी ज्यादा आबादी खेती पर अपना जीवन जीती है. इसलिए सरकार देश के किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं लेकर आती है.

देश के बहुत से किसान आज भी खेती के जरिए ज्यादा पैसे नहीं कमा पाते हैं. ऐसे लोगों को भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ मिलता है. योजना में सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. जिनकी 19 किस्तें अब तक जारी की जा चुकी हैं. अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है. जो कि इस दिन जारी हो सकती है. चलिए आपको बताते हैं क्या है इसे लेकर अपडेट.

इस दिन जारी हो सकती है किस्त

भारत सरकार की ओर से देश के करोड़ों किसानों को पीएम योजना का लाभ मिलता है.  किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं. चार महीनों के अंतराल पर सरकार किसानों को 2000 रुपये की किस्त भेजती है. साल भर में किसानों को सरकार की ओर से 2000 रुपये की तीन किस्तें भेजती है.

यह भी पढ़ें: कमरे में एसी कितनी ऊंचाई पर लगा होना चाहिए? जान लीजिए काम की बात

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में जारी की गई थी. तो वहीं 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी. अब किसानों को योजना की 20वीं किस्त का इंतजार है. 4 महीनों के अंतराल के हिसाब से देखी जाए तो 20वीं किस्त जून के महीने में जारी की जा सकती हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में खरीदने जा रहे हैं एसी, तो जान लें 3 स्टार या 5 स्टार कौन सा है आपके लिए बेस्ट

किसानों को यह काम करवाना जरूरी

किसान योजना में लाभ ले रहे किसानों के लिए सरकार ने ईकेवाईसी करवाना जरूरी कर दिया. इसलिए जिन किसानों ने अब तक ई केवाईसी नहीं करवाई है. वह जल्द से जल्द किसान योजना में ई केवाईसी करवा लें. जिन किसानों ने ईकेवाईसी नहीं करवाई उन्हें मिलने वाला अगली किस्त का लाभ रूक सकता है. इसलिए इस काम को जल्द से जल्द पूरा करवा लें. नहीं तो होगी मुश्किल. इसके अलावा अगर भू सत्यापन का काम भी नहीं करवाया है. तो इसे भी पूरा करवाना जरूरी है. 

यह भी पढ़ें: एसी की तरह कूलर की भी होती है रेटिंग! ऐसे अपना बिजली बिल बचा सकते हैं आप