Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर में हमले के बाद भारतीय सेना ने बदला लिया है. मंगलवार (06 मई, 2025) की रात आतंकवाद के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब दिया गया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया. जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया गया. इन सबके बीच विपक्षी दलों की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव एक्स पर पोस्ट कर बड़ा बयान दिया.
सांसद पप्पू यादव ने लिखा, "भारतीय सेना के अदम्य शौर्य को सलाम! हमारी सेना पाकिस्तान को धूल चटा देगी, केंद्र सरकार पाक अधिकृत कश्मीर को मुक्त कराने का निर्णय ले, हमारी सेना 24 घंटे में POK को भारत में मिला देगी, बेमिसाल भारतीय सेना को सलाम, झंडा ऊंचा रहे हमारा!"
पहलगाम हमले के बाद पप्पू यादव ने कही थी ये बात
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 22 अप्रैल को एक्स पर पोस्ट कर सांसद पप्पू यादव ने केंद्र पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था, "पहलगाम आतंकी हमला इंसानियत पर कलंक है, हैवानियत की पराकाष्ठा है. केंद्र की भाजपा सरकार जिसके पास जम्मू-कश्मीर का गृह विभाग है, वह अपने गृह मंत्री को पद मुक्त करे. ED और CD के खेल से निकल कर थोड़ा देश की सुरक्षा पर ठोस काम करें."
सुरक्षा को लेकर सांसद पप्पू यादव ने उठाए थे सवाल
पहलगाम आतंकी हमले के बाद विपक्ष वहां की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहा था. पप्पू यादव ने भी इसको लेकर 23 अप्रैल को एक्स पर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था, "भारत का 80 साल के जेम्स बांड कहां हैं? राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या केवल मलाई खाने बने हैं? पहलगाम में 2000 पर्यटक थे तो एक सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं? इतनी बड़ी आतंकी कार्वारई कर दिया कोई इंटेलिजेंस नहीं, देश को मजाक बना दिया, नफरत के सहारे सिर्फ गद्दी, सुरक्षा भगवान भरोसे."
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर लालू यादव की पहली प्रतिक्रिया, 'जय हिंद की सेना', तेजस्वी क्या बोले?