AC Installation Height: भारत में गर्मियों का मौसम आ चुका है. और गर्मियों के मौसम में बहुत से लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं. इन दिनों उत्तर भारत में तो गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इन राज्यों में बिना एसी के एक पल भी बिता पाना काफी मुश्किल काम होता जा रहा है. इसलिए जिन लोगों के पास पैसे नहीं है. वह लोग ईएमआई पर ऐसी खरीद रहे हैं.
ताकि इस भयंकर गर्मी से राहत मिल सके. अगर कोई एसी लगवाता है तो उसे इस बात का पता होना चाहिए कि कमरे में एसी किस ऊंचाई पर लगवाना सही रहता है. जिससे आपको लगातार ठंडी हवा मिलती रहे. अगर आपको भी अपने कमरे में एसी लगवाना है. तो जान लीजिए क्या होनी चाहिए उसकी ऊंचाई.
कमरे में इस ऊंचाई पर लगवाएं एसी
आप अगर अपने कमरे में एसी लगवाना चाह रहे हैं. तो इसके लिए आपको यह पता होना बहुत जरूरी है कि एसी को कमरे में कितनी ऊंचाई पर लगवाना चाहिए. अगर आपकी एसी सही ऊंचाई पर नहीं लगी होती है. तो फिर कमरे को सही से ठंडा नहीं कर पाएगी. इसलिए इस बात का पता होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 593 रुपये महीने में लखपति बना देगी SBI की यह स्कीम, जानें कैसे कर सकते हैं इनवेस्ट?
आपको बता दें कि आपको अपने कमरे में फर्श से 7 से 8 फीट की ऊंचाई पर एसी लगवानी चाहिए, इतनी ऊंचाई पर अगर आप एसी लगवाते हैं. तो ठंडी हवा आपके पूरे कमरे में बराबर फैलती है. लेकिन अगर आपका कमरा छोटा है और उसकी ऊंचाई कम है. तो फिर आपको एसी को ऊंचाई के हिसाब से थोड़ा नीचे लगवाना बेहतर होगा.
यह भी पढ़ें: क्या सोना खरीदने पर फ्री इंश्योरेंस भी देते हैं ज्वैलर्स, जानें क्या है यह स्कीम और कैसे मिलता है इसका फायदा?
एंगल का भी रखें ध्यान
आपके कमरे में सिर्फ एसी लगाने को लेकर हाइट ही नहीं देखनी है. बल्कि आपको उसका एंगल भी चेक करना है. अगर आपकी एसी सही एंगल पर नहीं लगी होगी. तो फिर हवा आपके बिस्तर तक नहीं पहुंच पाएगी. जरूरी है कि आपकी एसी कमरे की ओर थोड़ी नीचे झुकी हो. अगर एसी झुकी नहीं होगी. तो उससे पानी लीक हो सकता है. इससे एसी खराब भी हो सकती है. जब आप अपने कमरे में एसी इंस्टॉल करवाएं. तो इन सब बातों का ध्यान जरूर रखें.
यह भी पढ़ें: 10 साल के बच्चे कैसे ऑपरेट कर पाएंगे अपना बैंक अकाउंट, जानें पैरेंट्स कैसे कर सकते हैं लिमिट?