Cooler Using Tips: भारत में खूब गर्मियां पड़ने लगी हैं. वहीं बात की जाए तो उत्तर भारत के राज्यों में गर्मियों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बिना एसी और कूलर के लोगों का घरों में एक पल भी बिता पाना काफी मुश्किल होता जा रहा है. जिन लोगों के पास एसी का बजट नहीं है.

वह लोग कूलर से काम चला रहे हैं. लेकिन आपको बता दें एसी की तरह कूलर में भी रेटिंग होती है. अगर आप सही रेटिंग वाला कूलर लेकर आते हैं. तो वह कम बिजली की खपत करेगा और आपके घर की बिजली की बचत करेगा. लेकिन अगर आप नहीं देते ध्यान तो फिर होगा नुकसान. 

यह वाला कूलर बचाएगा बिजली

गर्मियों में अगर आपके पास एसी खरीदने का बजट नहीं है. और आप कूलर खरीदने जा रहे हैं. तो जिस तरह आप रेटिंग देखकर एसी खरीदते हैं. उसी तरह आपको कूलर भी खरीदना चाहिए. आपको बता दें कम रेटिंग वाला कूलर ज्यादा बिजली खाएगा. तो वहीं ज्यादा रेटिंग वाला कूलर बिजली की बचत करेगा.

यानी अगर आप फाइव स्टार रेटिंग वाला कूलर लेकर आते हैं. तो वह कम बिजली खाएगा वहीं आप 3 स्टार रेटिंग वाला कूलर लेकर आते हैं. या फिर 2 स्टार रेटिंग वाला कूलर लेकर आते हैं. तो वह औसतन फाइव स्टार रेटिंग वाले कूलर से ज्यादा बिजली खपत करेगा. जिससे बिजली का बिल ज्यादा आएगा.

यह भी पढ़ें: ATM से अब सिर्फ इतनी बार ही निकाल सकते हैं पैसे, जानें हर महीने कितनी कटेगी जेब?

कूलर चलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

कूलर का इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है. जिससे आपका कूलर और भी ठंडी हवा देगा. कूलर को हमेशा खुली खिड़की या दरवाजे के पास रखें ताकि ताजी हवा गुजार सके. कूलर का इस्तेमाल करते वक्त कमरे के वेंटिलेशन का ध्यान रखें. क्योंकि ऐसा नहीं होगा तो वह उमस बढ़ जाएगी. इसके अलावा आप चाहे तो कलर के पानी में बर्फ भी डाल सकते हैं. ताकि वह और भी ठंडी हवा दे सके. 

यह भी पढ़ें: जमीन खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, वरना ठग हड़प लेंगे आपकी जिंदगीभर की कमाई

पंखा भी चला सकते हैं

अगर आपका कमरा बड़ा है. और आपका कूलर खिड़की पर रखा है. पूरे कमरे में उसकी ठंडी हवा नहीं पहुंच पा रही है. तो आप पंखा भी चला सकते हैं. ताकि पूरे कमरे में कूलर की ठंडी हवा समान रूप से फैल सके. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गरीब महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट