AC Buying Tips: भारत में गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है. खासकर उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप काफी तेज़ हो गया है. ऐसे में अब लगभग हर घर में एसी (AC) की ज़रूरत महसूस की जा रही है. बिना एसी के गर्मियों में जीवन काफी मुश्किल हो जाता है. साल 2025 में मौसम विभाग के अनुसार, इस बार गर्मियां बेहद प्रचंड होने वाली हैं. इसी वजह से हर घर में एसी की जरूरत महसूस हो रही है.

जब लोग गर्मियों में एसी खरीदने जाते हैं, तो उनके मन में अक्सर 3 स्टार और 5 स्टार एसी को लेकर कई सवाल उठते हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि इस गर्मी में आपके लिए कौन-सा एसी बेहतर रहेगा. साथ ही, 3 स्टार और 5 स्टार एसी में क्या अंतर होता है. इस बारे में भी आपको पूरी जानकारी देंगे. 

3 स्टार और 5 स्टार एसी में फर्क

अक्सर देखा जाता है कि लोग एसी खरीदते समय 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि कौन-सा एसी उनके लिए ज्यादा उपयुक्त है. आपको बता दें कि 3 स्टार रेटिंग वाला एसी अधिक बिजली की खपत करता है, जबकि 5 स्टार रेटिंग वाला एसी कम बिजली खर्च करता है.

 

यह भी पढ़ें: गर्मियों में बिहार से चलेंगी ये पांच स्पेशल ट्रेनें, माता वैष्णो देवी की भी कराएंगी सैर

यानी किआप 5 स्टार एसी को रोज 8 घंटे चलाते हैं, तो उसका बिजली बिल 3 स्टार एसी की तुलना में कम आएगा. हालांकि 5 स्टार एसी की कीमत 3 स्टार एसी की तुलना में थोड़ी ज्यादा होती है. लेकिन अगर आप लंबे समय तक एसी का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं. तो आपके लिए 5 स्टार एसी ही बेहतर विकल्प साबित होगा.

यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए गुड न्यूज! अब यूपी में बनेगा उनका राशन कार्ड, जानें अप्लाई का तरीका

एसी खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

जब आप एसी खरीदने जाएं, तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें आप किस ब्रांड का एसी ले रहे हैं. और आप स्प्लिट एसी लेना चाहते हैं या विंडो एसी. आपको बता दें कि विंडो एसी, स्प्लिट एसी की तुलना में थोड़ी सस्ती होती है. लेकिन उसकी बिजली खपत ज्यादा होती है. अगर आपका कमरा छोटा है. तो विंडो एसी एक अच्छा विकल्प हो सकता है; लेकिन यदि कमरा बड़ा है, तो स्प्लिट एसी लेना ज्यादा फायदेमंद रहेगा. इसके अलावा, अलग-अलग ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स और दुकानों पर एसी की कीमत की तुलना ज़रूर करें. अंततः, अपनी ज़रूरत और बजट के अनुसार वही एसी खरीदें जो आपके लिए सबसे बेस्ट हो.

यह भी पढ़ें: एक ही पोर्टल से कैसे अपडेट होंगे आधार-पैन और वोटर आईडी? जानें अपने काम की बात