Delhi Government Disabled Pension: देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें अपने गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं. अब दिल्ली सरकार ने राजधानी में रहने वाले दिव्यांग नागरिकों और उनके परिवारों के लिए एक योजना शुरू की है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नई योजना की घोषणा की है. जिसके तहत दिव्यांगों की देखभाल करने वाले परिवार के सदस्य या नियुक्त व्यक्ति को हर महीने 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
सरकार का कहना है कि दिव्यांग लोग और उनके परिवार अक्सर आर्थिक और सामाजिक परेशानियों का सामना करते हैं. यह योजना उन्हें आर्थिक मदद के साथ सम्मान और सुरक्षा देगी. लेकिन इस योजना का लाभ हर दिव्यांग नागरिक को नहीं मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं कि किन लोगों को यह मदद नहीं मिलेगी.
योजना का फायदा इन लोगों को मिलेगा
सरकार ने बताया है कि यह मदद केवल उन दिव्यांग नागरिकों को दी जाएगी जिन्हें हाई सपोर्ट नीड्स कैटेगरी में रखा गया है. इसके लिए जिला स्तर पर बनी असेसमेंट बोर्ड से प्रमाणन लेना जरूरी होगा. तो इसके साथ ही आपके पास वैध दिव्यांगता प्रमाण पत्र होना चाहिए.
जिसमें कम से कम 40% या उससे अधिक की दिव्यांगता दर्ज हो. इस कैटेगरी में आने वाले दिव्यांग नागरिकों की देखभाल करने वाले परिवार के सदस्य या फिर नियुक्त व्यक्ति को हर महीने 6000 रुपये दिए जाएंगे. यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो.
किन्हें नहीं मिलेगा फायदा?
अब जानते हैं कि कौन लोग इस योजना से बाहर रहेंगे. जिन दिव्यांग नागरिकों की दिव्यांगता 40% से कम है. उन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा. इसी तरह जो लोग पिछले 5 साल से दिल्ली में नहीं रह रहे हैं. वह भी इसमें शामिल नहीं होंगे. अगर परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: अगर करवा रखा है ये काम तो टिकट बुक करने के लिए रेलवे देगा एक्स्ट्रा 15 मिनट, जान लें नया नियम
तो इस तरह के परिवारों को भी सरकार की ओर से यह आर्थिक मदद नहीं दी जाएगी. इसके अलावा जिनके पास हाई सपोर्ट नीड्स की कैटेगरी का सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है. वह भी इस योजना का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. यानी उन्हें 6000 रुपये नहीं दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: विदेश में खरीदना चाहते हैं प्रॉपर्टी तो जरूर करवा लें ये काम, लगते हैं ये डॉक्यूमेंट्स