अगर करवा रखा है ये काम तो टिकट बुक करने के लिए रेलवे देगा एक्स्ट्रा 15 मिनट, जान लें नया नियम
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए एक नया नियम लागू करने का फैसला किया है. यह नियम 1 अक्टूबर से पूरे देश में लागू होगा. अब टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जो सुबह के समय लागू रहेगा.
सुबह के समय रेलवे टिकटों की भारी मांग रहती है. इस दौरान हजारों लोग एक साथ टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं. अक्सर इससे कन्फर्म टिकट पाने वालों को दिक्कत आती है और सिस्टम पर भी अतिरिक्त लोड बनता है. नए नियम के बाद रेलवे इस भीड़ को नियंत्रित करने और टिकट बुकिंग को ज्यादा पारदर्शी बनाने की कोशिश करेगा.
नए नियम के अनुसार 1 अक्टूबर से सुबह 8 बजे से लेकर 8 बजकर 15 मिनट तक सिर्फ आधार-ऑथेंटिकेटेड यूजर्स को ही टिकट बुक करने की अनुमति होगी. यानी जिन यात्रियों ने अपना आधार रेलवे अकाउंट से लिंक कर रखा है. वही इस 15 मिनट के स्लॉट में टिकट बुक कर पाएंगे.
इस व्यवस्था का सीधा फायदा उन यात्रियों को मिलेगा जो पहले से आधार वेरिफिकेशन करा चुके हैं. उन्हें टिकट बुक करने के लिए एक खास विंडो मिल जाएगी. वहीं जिन यात्रियों ने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है. उन्हें इस स्लॉट में बुकिंग का फायदा नहीं मिल पाएगा.
ऐसे लोग सुबह 8:15 बजे के बाद ही कोशिश कर सकेंगे. रेलवे का मानना है कि इस कदम से न केवल टिकट बुकिंग की रफ्तार बढ़ेगी बल्कि दलालों और फर्जी अकाउंट से हो रही बुकिंग पर भी रोक लगेगी. इससे असली यात्रियों को टिकट मिलने की संभावना पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी.
अगर आपने अब तक आधार ऑथेंटिकेशन नहीं कराया है. तो इसे जल्द ही पूरा करना जरूरी है. इसके लिए आपको IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगिन कर आधार लिंकिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी. एक बार यह वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आप आसानी से सुबह 8 से 8:15 बजे के बीच टिकट बुक कर सकेंगे.