दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार जल्द ही महिलाओं और ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए नई और शानदार सुविधा शुरू करने वाली है. इसका नाम 'सहेली स्मार्ट कार्ड' रखा गया है. पिंक रंग के इस डिजिटल कार्ड से दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर किया जा सकेगा. आइए जानते हैं कि इस कार्ड का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कब शुरू होगा? साथ ही, यह कार्ड बनवाने के बाद महिलाओं को क्या फायदा होगा?
क्या है सहेली स्मार्ट कार्ड?
सहेली स्मार्ट कार्ड एक खास डिजिटल कार्ड है, जो दिल्ली सरकार मुफ्त बस यात्रा की सुविधा को ज्यादा आसान बनाने के लिए ला रही है. अभी तक महिलाएं बस में मुफ्त सफर के लिए पिंक टिकट लेती थीं, लेकिन अब इस कार्ड के आने से पूरी प्रक्रिया डिजिटल हो जाएगी. यह कार्ड लाइफटाइम के लिए मान्य होगा. इसका मतलब यह है कि एक बार सहेली स्मार्ट कार्ड बनवाने के बाद इसे बार-बार रिन्यू कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि, इसे यूज करने से पहले कार्ड को डीटीसी के ऑटोमैटिक किराया संग्रह सिस्टम से सक्रिय करना होगा।
कार्ड पर रहेंगी ये डिटेल्स
स्मार्ट सहेली कार्ड पर संबंधित महिला का नाम और फोटो होगा, जिससे इसे इस्तेमाल करना ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी. यह कार्ड राष्ट्रीय कॉमन मोबिलिटी कार्ड सिस्टम के तहत काम करेगा. इसका मतलब है कि इसे भविष्य में दूसरे परिवहन साधनों जैसे मेट्रो के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, बशर्ते आप इसे रिचार्ज या टॉप-अप करें.
कौन ले सकता है इस कार्ड का फायदा?
इस कार्ड का फायदा दिल्ली की वे महिलाएं और ट्रांसजेंडर लोग उठा सकते हैं, जिनकी उम्र 12 साल या उससे ज्यादा है. हालांकि, इसके लिए आपको दिल्ली का स्थायी निवासी होना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के समय आपको अपने पते का वैध प्रमाण देना होगा, जैसे आधार कार्ड या कोई दूसरा सरकारी दस्तावेज.
कैसे और कब होगा रजिस्ट्रेशन?
सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. आपको डीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म में अपनी सही जानकारी देना बहुत जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको चुने गए बैंक में जाकर केवाईसी (Know Your Customer) प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके बाद बैंक आपका कार्ड तैयार करके आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज देगा. माना जा रहा है कि सहेली स्मार्ट कार्ड बनने की प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: जीमेल पर कैसे रिकॉल कर सकते हैं भेजा हुआ ईमेल? गलती से बचा लेगा यह तरीका