विदेश में खरीदना चाहते हैं प्रॉपर्टी तो जरूर करवा लें ये काम, लगते हैं ये डॉक्यूमेंट्स
विदेश में प्रॉपर्टी खरीदने का ख्याल कितना अच्छा लगता है. लेकिन उसे खरीदने की प्रक्रिया भारत जितनी आसान नहीं होती. यहां सिर्फ पैसे होना काफी नहीं है. कुछ जरूरी नियम और शर्तें हैं जिनका पालन करना जरूरी है. इनके बिना आप घर नहीं ले सकते.
विदेश में प्रॉपर्टी खरीदने से पहले आपको यह समझना होगा कि हर देश का अपना कानून और प्रॉपर्टी से जुड़े अलग-अलग नियम होते हैं. कुछ देशों में विदेशी नागरिकों को संपत्ति खरीदने पर रोक होती है. जबकि कई जगह कुछ शर्तों के साथ इसकी परमिशन दी जाती है.
अगर आप विदेश में घर खरीदने की योजना बना रहे हैं. तो सबसे पहले सरकार द्वारा तय नियमों के हिसाब से परमिशन लेना जरूरी है. भारतीय नागरिकों के लिए आरबीआई ने भी कुछ दिशानिर्देश तय किए हैं, जिनका पालन करना होता है.
अब बात करते हैं उन डॉक्यूमेंट्स की जिनकी जरूरत आपको विदेश में प्रॉपर्टी खरीदते समय पड़ती है. इसमें आपके पासपोर्ट, वीजा, टैक्स से जुड़े दस्तावेज, इनकम प्रूफ और बैंक स्टेटमेंट सबसे अहम माने जाते हैं. यह डॉक्यूमेंट्स आपकी पहचान और फाइनेंशियल कैपेबिलिटी साबित करते हैं.
इसके अलावा कई देशों में प्रॉपर्टी खरीदने से पहले वहां की सरकार के साथ कुछ कॉन्ट्रैक्ट या रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होती है. इस दौरान आपको वकील या विशेषज्ञ की मदद लेनी चाहिए. ताकि बाद में कोई विवाद न हो. और आप धोखाधड़ी से भी बच सकते हैं.
विदेश में घर खरीदना एक लंबी और मुश्किल प्रक्रिया हो सकती हैं. इसमें जल्दबाजी करने की बजाय हर चीज की सही जानकारी लेकर आगे बढ़ना सही है. किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी. कौन सी फॉर्मेलिटी पूरी करने होंगी. यह सब अच्छे से जानना जरूरी है.