Bihar Special Trains: भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या में रोज यात्री सफर पर जाते हैं. जिनके लिए रेलवे की ओर से रोजाना हजारों की संख्या में रोजाना ट्रेनें चलाई जाती है. देश के अलग-अलग राज्यों से हर रोज कई यात्री सफर पर जाते हैं. गर्मियों के मौसम में बहुत से लोग घूमने कहीं जाते हैं. जिस वजह से ट्रेन में सीटों की बहुत डिमांड होती है.

इसलिए रेलवे  हर साल गर्मियों के मौसम में स्पेशल ट्रेन चालाती हैं. इस बार भी रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं है. रेलवे ने बिहार के यात्रियों के लिए इस बार 5 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इसमें यात्रियों को माता वैष्णों के दर्शन करने का भी मौका मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं. कब कहां से मिलेगी यात्रियों को यह ट्रेनें. जानें इनकी पूरी जानकारी. 

माता वैष्णों देवी के दर्शन कराएगी यह ट्रेन

गर्मियों में रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है. बिहार के लिए इस बार रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की जा चुकी है. यह ट्रेन यात्रियों तो माता वैष्णो देवी के दर्शन भी करवाएगी. कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कटिहार से होकर माता वैष्णो देवी कटरा के लिए ट्रेन नंबर 04606 कटिहार गुवाहाटी  स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. आपको बता दें यह ट्रेन 5 मई से चलाई जाएगी. वैष्णो माता देवी कटरा के लिए यह स्पेशल ट्रेन 2 मई से 30 मई तक चलाई जाएगी. सप्ताह में हर शुक्रवार यह ट्रेन चलाई जाएगी. दोनों ओर से स्पेशल ट्रेन नंबर 04606 5-5 ट्रिप करेगी.

 

इतनी होगी ट्रेन की टाइमिंग

ट्रेन नंबर 04606 श्री वैष्णो देवी कटरा से हर शुक्रवार 1:30 बजे चलेगी. जो कि कटिहार 10:25 बजे पहुंचेगीय इसके अलावा बात की जाए तो यह ट्रेन 10 मिनट के स्टाॅपेज के बाद गुवाहाटी के लिए रवाना होगी. जो कि रविवार को गुवाहाटी रात 08 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी. वापसी में बात की जाए तो ट्रेन नंबर 04605 गुवाहाटी से हर सोमवार को रात 11 बजे चलेगी. और सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर कटिहार पहुंच जाएगी. 0 मिनट के स्टाॅपेज के बाद सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर कटिहार से जम्मू कटरा के लिए रवाना होगी. जो कि रात 08 बजकर 45 मिनट पर कटरा पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए गुड न्यूज! अब यूपी में बनेगा उनका राशन कार्ड, जानें अप्लाई करने का तरीका

यह स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं

बिहार के लिए रेलवे की ओर से और भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जिनमें ट्रेन नंबर 11015 लोकमान्य तिलक सहरसा अमृत भारत ट्रेन मुंबई से दो मई से हर शुक्रवार को रे चलाई जाएगी.  इस ट्रेन में 11 जनरल कोच, 8स्लीपर कोच, 2दिव्यांग कोच और 1 रसोई यान के कोच लगाए गए हैं. यह ट्रेन बिहार के खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र डीडीयू के रास्ते होकर जाएगी.इसके अलावा बात की जाए तो ट्रेन नबंर 03221/03222 राजगीर – वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल भी राजगीर से हर सोमवार दोपहर 2:00 बजे से चलाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: एक ही पोर्टल से कैसे अपडेट होंगे आधार-पैन और वोटर आईडी? जानें अपने काम की बात

जो कि 14 अप्रैल से 30 जून तक चलाई जाएगी.और बात की जाए तो स्पेशल ट्रेन नबंर  03223/03224 भी चलाई जा रही है. तो साथ ही ट्रेन नंबर 04085/04086 नई दिल्ली – वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल भी नई दिल्ली से 28 अप्रैल से 30 जून तक. तो कटरा से 29 अप्रैल से 1 जुलाई तक के लिए चलाई जाएगी. बता दें दी गई जानकारी में रेलवे की ओर से बदलाव किया जा सकता है. इसलिए रेलवे की आधिकारिक साइट पर जाकर स्टेटस चेक करके ही सफर पर निकलने का प्लान बनाएं.

यह भी पढ़ें: किरायेदार से जरूर मांग लें ये डॉक्यूमेंट, नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं आप