किरायेदार से जरूर मांग लें ये डॉक्यूमेंट, नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं आप
अगर आपका ख़ुद का मकान है और आपने उसे किराए पर दिया है या भविष्य में अपने घर को किराए पर देना चाहते हैं. तो किराए पर मकान देने से पहले मकान मालिकों को कुछ बातों का जरूर ध्यान में देना चाहिए. ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके.
अगर आप किसी को मकान किराए पर दे रहे हैं. तो आपको किराएदार से हमेशा कुछ डॉक्यूमेंट जरूर लेने चाहिए. नहीं तो आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. यहां तक कि पुलिस स्टेशन के चक्कर तक काटने पड़ सकते हैं.
मकान मालिक को किराएदार से घर किराए पर देने से पहले हमेशा उससे पहचान पत्र लेना जरूरी होता है. जिनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों में कोई एक दस्तावेज होना जरूरी है.
जब भी कोई मकान मालिक किरायेदार को घर किराए पर दे तो सबसे पहले आप उसके बारे में सबकुछ अच्छे से पूछ लें. जैसे उसका नाम, पता और उसका काम. क्योंकि आज कल लोग अपनी पहचान छुपाकर गलत तरीके से भी घर किराए पर ले लेते हैं.
और ऐसे में अगर कोई फर्जी तौर पर घर किराए पर ले लेता है. और किसी घटना को अंजाम दे देता है. तो फिर मकान मालिक के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. ऐसे लोग किराया भी लटका कर रख सकते हैं.
इसलिए जानकारी हासिल करके ही मकान किराए पर दें. नहीं तो बिना बात के ही आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इस लिए मकान को किराए पर उठाने से पहले किराएदार से उसके पहचान डॉक्यूमेंट जरूर लें.