Pakistani Actress Hania Aamir: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए. अब पाकिस्तानी शोज भी इंडिया में नहीं देख सकेंगे. भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स और उनके ड्रामे की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को फैंस भारत में बहुत पसंद करते हैं. हानिया का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बैन कर दिया गया है.
हानिया आमिर ने किया रिएक्ट
हालांकि, हानिया के फैंस उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्सेस करने के लिए VPN का इस्तेमाल कर रहे हैं. एक फैन ने हानिया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा- टेंशन मत लीजिए हम VPN लगाकर आ गए हैं. इस पर हानिया ने रिएक्ट करते हुए लिखा- 'रो दूंगी.'
बता दें कि हानिया आमिर के पाकिस्तानी ड्रामे कभी मैं कभी तुम, मेरे हमसफर, इश्किया, मुझे प्यार हुआ था. फिर वो ही मोहब्बत, दिलरुबा इंडिया में बहुत फेमस हैं. हानिया इंडिया में काम भी करने वाली थीं. उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाबी फिल्म साइन की थी. हालांकि, अब उनकी फिल्म बैन हो गई है.
हानिया आमिर की रैपर बादशाह के साथ भी अच्छी दोस्ती है. दोनों को कई बार साथ में देखा गया. उनके वीडियोज और फोटोज काफी वायरल हुए. यहां तक कि दोनों के अफेयर की खबरें भी आने लगी थीं. हालांकि दोनों ने इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम दिया था. इसके अलावा हानिया और बादशाह दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी पहुंचे थे. दिलजीत ने हानिया को स्टेज पर भी बुलाया था और सभी से इंट्रोड्यूस करवाया था.
बता दें कि हानिया आमिर के अलावा मावरा होकेन, माहिरा खान, सज्जल अली, फवाद खान, अली जफर, आतिफ असलम जैसे एक्टर्स के अकाउंट भी इंडिया में बैन कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Palak Tiwari Siddhivinayak Temple: मां श्वेता तिवारी और भाई संग शिरडी पहुंचीं पलक, किए साईं बाबा के दर्शन