Transgender Ration Card In Uttar Pradesh: सरकार देश के लोगोंं के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग लोगोंं को मिलता है. केन्द्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी अपने राज्य के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. लोगोंं की अलग-अलग जरूरत के हिसाब से योजनाएं लेकर आती है.
बहुत से लोग आज भी दो वक्त का खाना नहीं खा पाते हैं. ऐसे लोगों को सरकार की ओर से कम कीमत पर राशन और फ्री राशन दिया जाता है. इसके लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है. अब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से यूपी के ट्रांसजेंडर समुदाय का भी राशन कार्ड बन पाएगा. चलिए आपको बताते हैं क्या होगी इसके लिए प्रोसेस.
यूपी में ट्रांसजेंडर के बनेंगे राशन कार्ड
उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से राशन कार्ड जारी किया जाता है. जिस पर लोग राशन ले सकते हैं. और कई योजनाओं का लाभ लेते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अब ट्रांसजेंडर समुदाय का भी राशन कार्ड बन सकेगा. ट्रांसजेंडर समुदाय को बहुत सी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. लेकिन अब यूपी सरकार की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक अब ट्रांसजेंडर समुदाय भी राशन कार्ड बनवा सकता है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन के किस कोच में सामान ले जाने की कितनी लिमिट, उसके बाद कितना लगता है जुर्माना?
उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के अनुसार यूपी में बहुत से ट्रांसजेंडर रहते हैं. जिनको आज भी रोजगार के मौके, शिक्षा और सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पाती है. इनमें से कई लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. जिससे वह सरकारी योजनाओं का फायदानहीं उठा पाते हैं.
यह भी पढ़ें: जाति जनगणना से पहले ऐसे बनवाएं अपना कास्ट सर्टिफिकेट, ये है ऑनलाइन आवेदन का तरीका
ऐसे बनवा सकते हैं राशन कार्ड
आपको बता दें उत्तर प्रदेश में ट्रांसजेंडर के अधिकारों के लिए अलग से सेल बनाए गए हैं. जो ट्रांसजेंडर की समस्याओं का भी समाधान करती है. इन सेल के जरिए राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी भी हासिल की जा सकती है. ऑनलाइन https://fcs.up.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है. आपको बता दें उत्तर प्रदेश में अब तक 1,067 ट्रांसजेंडर्स को पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं. तो इसके साथ ही, 248 विद्यार्थियों को स्काॅलरशिप भी दी गई है. ताकि वह पढ़ाई जारी रख सकें.
यह भी पढ़ें: पंखे को कितने नंबर पर चलाने से बिजली बिल आता है कम, जान लीजिए ये काम की बात