Uttarakhand Police Rescue Cow: उत्तराखंड में स्थित पौड़ी गढ़वाल के पाबौं में सड़क किनारे पेड़ की दो टहनियों के बीच एक गाय की गर्दन फंस गई, जिसके बाद पुलिस की टीम ने गाय को सकुशल रेस्क्यू कर लिया. उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी. वीडियो सामने आने के बाद लोग पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. 


उत्तराखंड पुलिस ने एक्स पर लिखा, "पौड़ी गढ़वाल के पाबौं में सड़क किनारे पेड़ की दो टहनियों के बीच एक गाय की गर्दन फंस गई थी, जिससे वह काफी तकलीफ में थी. उत्तराखंड पुलिस के SI नवीन पुरोहित ने कुल्हाड़ी की सहायता से पेड़ की टहनी को काटकर गाय का सकुशल रेस्क्यू किया." वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस गाय को रेस्क्यू करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. वहीं सावधानी नहीं बरतने पर गाय की गर्दन पर भी वार हो सकता था. इस वीडियो को अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो कई यूजर्स ने उत्तराखंड पुलिस की जमकर तारीफ की है. आप भी देखें ये वीडियो.






वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन


वीडियो देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अत्यंत सराहनीय कार्य.किसी जीव के प्राण बचाना सबसे बड़ा धर्म है." एक और यूजर ने लिखा, "सराहनीय पहल." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "बहुत सुंदर कार्य उत्तराखंड पुलिस द्वारा."


ये भी पढ़ें-


Video: 'सारा मजा खराब कर दिया...', बर्थडे पर शख्स ने केक की जगह काटा पपीता, भड़के लोग