Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के दम पर बाजार सपोर्ट ले रहा है. बैंकिग शेयरों में बढ़त देखी जा रही है और मेटल शेयरों में तेजी के सहारे मेटल इंडेक्स हर रोज आउटपरफॉर्म कर रहा है. आज भी हिंडाल्को का शेयर बेहद तेजी पर ट्रेड कर रहा है.


कैसी रही बाजार की ओपनिंग


बीएसई का सेंसेक्स 270.26 अंक या 0.36 फीसदी की उछाल के साथ 74,953 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 77.50 अंकों या 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 22,720 के लेवल पर खुला है.


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


सेंसेक्स के 30 में 24 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 6 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. भारती एयरटेल 1.83 फीसदी ऊपर है और टाटा स्टील 1.42 फीसदी चढ़ा है. रिलायंस 1.09 फीसदी और बजाज फाइनेंस 0.81 फीसदी की बढ़त पर है. कोटक महिंद्रा बैंक 0.77 फीसदी की तेजी पर है और टेक महिंद्रा 0.70 फीसदी मजबूती पर है.


निफ्टी के स्टॉक्स की कैसी है चाल


एनएसई निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 18 शेयरों में कारोबार देखा जा रहा है. चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल 1.91 फीसदी ऊपर है और भारती एयरटेल 1.76 फीसदी चढ़ा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.47 फीसदी, हिंडाल्को 1.36 फीसदी और कोल इंडिया 1.23 फीसदी की बढ़त पर कारोबार देखा जा रहा है. 


निफ्टी के गिरने वाले शेयर


निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डीवीज लैब्स, सन फार्मा, एसबीआई लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल्स और अल्ट्राटेक सीमेंट गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 


बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन और अन्य आंकड़े


बीएसई पर इस समय 3032 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और 1705 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है. 1238 शेयरों में गिरावट है और 89 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.  85 शेयरों में 52 हफ्तों का उच्च स्तर देखा जा रहा है और 5 शेयर अपने एक साल के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. 116 शेयरों पर पर सर्किट लगा हुआ है और 54 शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है.


ये भी पढ़ें


Vistara Airlines: विस्तारा संकट से किराए में 25 फीसदी का उछाल, बढ़ती जा रही डिमांड