Papaya Birthday Cake Viral Video: जन्मदिन एक ऐसा मौका होता है, जिसे लोग अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. आमतौर पर जन्मदिन पर लोग केक काटते हैं और अपनों के साथ इस खास दिन को मनाते हैं. लेकिन हाल ही में एक शख्स ने अपना बर्थडे केक की जगह पपीता काटकर मनाया, जिसके बारे में अब खूब चर्चा हो रही है. इस सेलिब्रेशन का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, लोग इस वीडियो को देखकर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं.



इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डॉ. कविता रेनिकुंटला ने शेयर किया है, जिसमें  बैनर, गुब्बारे और विशाल पपीते से सजी एक सेंट्रल टेबल नजर आ रहा है. जैसे ही लोग जमा होते हैं, शख्स फल काटता है और बैकग्राउंड में "हैप्पी बर्थडे" की धुन बजती है. इस वीडियो में पपीते को 'ऑर्गेनिक फ्रूट केक' बताया गया है.यह वीडियो लोगों को काफी फनी लग रहा है. वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर चार मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने खुशी भी जाहिर की. बर्थडे मनाने का ये अंदाज लोगों को काफी प्रभावित भी कर रहा है.








वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह केक से ज्यादा हेल्दी है.' एक और यूजर ने लिखा, 'मुझे लगा केक को पपीते के आकार का बनाया गया है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा,'ये एक अच्छी पहल है.' इस पोस्ट पर कई और यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं. 


ये भी पढ़ें-


Video: लड़के ने नहीं खोला दरवाजा तो परेशान हो गए दोस्त, आनन फानन में बुला ली पुलिस, फिर जो देखा...