शेयर बाजार में जारी रैली और लगातार बन रहे नए रिकॉर्ड के बीच म्यूचुअल फंड के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है. हालांकि बहुत सारे इन्वेस्टर रिस्क को देखते हुए म्यूचुअल फंडों से दूरी बनाते हैं. ऐसे निवेशकों के लिए ब्लू चिप फंड बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं, जहां रिस्क अपेक्षाकृत कम होता है, लेकिन रिटर्न बढ़िया मिल जाता है.


1 लाख को बनाया 9.6 लाख रुपये


एक ऐसा ही ब्लू चिप फंड है आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के ब्लू चिप फंड ने अपने निवेशकों को बीते 16 सालों के दौरान 9 गुने से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस फंड की शुरुआत मई 2008 में गई थी. उस समय अगर कोई इन्वेस्टर इसमें एक लाख रुपये का निवेश करता तो इस साल मार्च तक उसका इन्वेस्टमेंट बढ़कर 9.6 लाख रुपये हो जाता. यानी 16 सालों में उसे 9.6 गुने का रिटर्न मिलता, जो सेविंग अकाउंट या एफडी जैसे पारंपरिक माध्यमों की तुलना में कई गुना बेहतर है.


इन कंपनियों में होता है फंड का निवेश


आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लू चिप फंड अपनी कैटेगरी के अन्य फंडों की तरह लार्ज कैप शेयरों में निवेश करता है. लार्ज कैप फंड होने के नाते, इस स्कीम का निवेश बाजार पूंजीकरण के आधर पर सबसे बड़ी 100 कंपनियों के शेयरों में होता है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लू चिप फंड स्टॉक चुनने के बॉटम अप दृष्टिकोण का पालन करता है.


बेंचमार्क को दी बड़े मार्जिन से मात


इस फंड ने 2008 से अब तक सालाना 15.33 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से रिटर्न दिया है. इसकी तुलना में इसके बेंचमार्क निफ्टी 100 टीआरआई में 14.09 फीसदी सीएजीआर का रिटर्न मिला है. फंड का एसआईपी रिटर्न भी प्रभावशाली रहा है. पिछले एक साल में फंड ने 42.23 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह रिटर्न बेंचमार्क निफ्टी 100 टीआरआई के 34.97 फीसदी रिटर्न के मुकाबले 7.26 फीसदी ज्यादा है.


एसआईपी पर फंड ने दिया ऐसा रिटर्न


एसआईपी के मामले में भी फंड का रिटर्न शानदार रहा है. अगर कोई निवेशक इसकी शुरुआत यानी मई 2008 में 10,000 रुपये की एसआईपी शुरू करता, तो अब तक उसका टोटल निवेश 19 लाख रुपये का होता. रिटर्न को मिलाने के बाद उसके 19 लाख रुपये के कुल निवेश की वैल्यू अभी शानदार 78.32 लाख रुपये हो जाती. यानी एसआईपी के निवेशकों को फंड ने अपनी शुरुआत से अब तक 16.15 फीसदी की सालाना दर से रिटर्न प्रदान किया है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट/म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: तेज हुआ घमासान, अंबानी के बाद म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में अब हिंदुजा की एंट्री