सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो काफी चर्चा में है. इस वीडियो में एक कपल चलती बाइक पर बैठकर किस करते हुए नजर आए हैं. लड़का बाइक चला रहा है तो वहीं लड़की बाइक की टंकी पर बैठकर लड़के को गले लगाकर किस कर रही है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


जैसा कि इस वीडियो में दिखाई दे रहा है, एक लड़का तेज रफ्तार से बाइक चला रहा है. उसी बाइक की टंकी पर बैठी लड़की उस लड़के को गले लगाकर बार-बार किस कर रही है. बगल से गुजर रहे कुछ बाइक सवार लोगों ने इस हरकत को कमरे में कैद किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है, कि एक लड़की पेट्रोल टंकी पर बैठी हुई है और लड़के को लगातार किस कर रही है. बता दे कि दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना हुआ है.


दोनों खुलेआम सड़कों पर अश्लीलता फैलाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को रिकॉर्ड करने वाला शख्स लड़की की तरफ इशारे कर रहा है. तभी लड़की हंसती है और बाइक के ऊपर खड़ी हो जाती है. खड़े होने के बाद लड़की फिर से लड़के को किस करने लग जाती है. लड़की बाइक पर डांस की कुछ स्टेप्स भी करती नजर आई है. वह कैमरे की तरफ देखती है और हंसने लगती है.


कैमरा जैसे ही कपल के पास जाता है लड़की फिर से कैमरे में देखते हुए लड़के को किस करना शुरू कर देती है. लड़की ने येलो कलर की ड्रेस पहनी है और लड़के ने ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस. बाइक पर लड़की का पर्स भी टंगा हुआ है. इस वीडियो में और भी बाइक वाले कपल के आसपास से गुजरते दिखाई दे रहे हैं.






एक्स पर शेयर किया वीडियो


इस वीडियो को आज यानी 23 मई 2024 को MansaRajasthani नाम से एक यूजर ने एक्स पर शेयर की है. इस वीडियो को अभी तक 1600 से ज्यादा लोगों ने देखा है तो वहीं 25 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है और एक यूजर ने इस पर कमेंट किया है. यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "वाहियात लोग." फिलहाल इस वीडियो पर लोगों के व्यूज बढ़ते जा रहे हैं. बता दें कि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है, पहले भी इसी तरह का बाइक पर बैठकर किस करने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसमें चलती बाइक पर कपल रोमांस करते हुए दिखे थे.


यह भी पढ़ें-  Robot Viral Video: होटल में डिलीवरी देने पहुंचा रोबोट, फिर लिफ्ट से खुद ही उतरा नीचे- चीन का ये वीडियो हो रहा वायरल