UPSC NDA, NA I Result 2024 Name: यूपीएससी ने एनडीए और एनए परीक्षा 2024 (UPSC NDA, NA I Result 2024) के लिए इंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को join Indianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और साक्षात्कार लिस्ट ईमेल के जरिए भेजी जाएगी. साक्षात्कार के बाद अंतिम परिणाम यूपीएससी वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.


राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की 153वीं और भारतीय नौसेना अकादमी (INAC) की 115वीं कोर्स के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (SSB) के माध्यम से ये इंटरव्यू सेना, नौसेना और वायुसेना की भर्ती के लिए लिया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 2 जनवरी, 2025 से इन अकादमियों में प्रशिक्षण प्राप्त होगा.  


UPSC NDA, NA 1 Result 2024: फाइनल रिजल्ट आएगा वेबसाइट पर


इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट 15 दिनों के अंदर यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. जोकि 30 दिनों तक आधिकारिक साइट पर उपलब्ध रहेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


UPSC NDA, NA 1 Result 2024: टॉप 10 में रहे ये शामिल



  • रैंक 1: अर्णव रॉय

  • रैंक 2: परमार जैनिल दिनेश चंद्र

  • रैंक 3: आर्यन कुमार

  • रैंक 4: आदित्य त्रिपाठी

  • रैंक 5: आर्यन अमरनाथ वर्मा

  • रैंक 6: लबाना युवराज प्रकाश

  • रैंक 7: पटेल हेत जगदीश कुमार

  • रैंक 8: रुद्र हेमंत कुमार प्रजापति

  • रैंक 9: कुलदीप सिंह

  • रैंक 10: पटेल कशिश रामा भाई


UPSC NDA, NA 1 Result 2024: किस तरह चेक करें अपना नाम



  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर रिजल्ट पीडीएफ के रूप में उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 5: आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार इस पेज का प्रिंट निकाल सकते हैं.


ये है डायरेक्ट लिंक


यह भी पढ़ें- BCCI ने निकाली टीम इंडिया में हेड कोच के पद पर भर्ती, आखिर कोच को कितनी मिलती है सैलरी?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI