आधुनिकता के इस दौर में दुनिया के तमाम देश नए-नए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं कुछ देश ऐसे हैं, जहां अनोखी चीजें देखने को मिलती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो जमकर रहा है. इस वीडियो में एक रोबोट होम डिलीवरी करने आया है, जिसे देख रिसीव करने वाला शख्स खुशी से झूम उठा है साथ ही हैरान भी हो रहा है. 


रोबोट ने किया पार्सल डिलीवर


वीडियो के शुरू होते ही चीन के होटल में रुका एक शख्स उत्साह के साथ चिल्लाते हुए कहता है कि "यह देख रहे हो कौन डिलीवरी करने आया है? रोबोट डिलीवरी करने आया है" तभी वह शख्स कैमरे के सामने आता है और दोबारा कहता है "यह देखो डिलीवरी देने के लिए कौन आया है... रोबोट आया है, यह देख रहे हो..." कैमरा से रिकॉर्ड करने वाला इंसान उस शख्स के पीछे पीछे जाता है, और रोबोट के पास आकर रुक जाता है. 


प्रोडक्ट रिसीव करने वाला शख्स कहता है कि "यह रोबोट सामान देने के लिए मेरे रूम पर आया है." बता दें कि यह शख्स चीन के किसी होटल में रुका था, उसी दौरान उसका प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए एक रोबोट उसके कमरे तक आता है, जिसे देख रूम में मौजूद सभी लोग हैरान हो जाते हैं. रोबोट डिलीवरी करने के बाद वापस जाने लगता है, तभी शख्स कहता है कि आप इससे बात भी कर सकते हैं और वह रोबोट से बाय करते हुए कहता है कि "हे सेम बाय बाय.." 


इसके बाद वह रोबोट के पीछे पीछे जाता है और कहता है कि यह रोबोट लिफ्ट का इंतजार कर रहा है क्या? कैमरा मैन जब रोबोट के पास जाता है तब पता चलता है कि रोबोट वाकई में लिफ्ट के अंदर जा रहा है और अंदर जाकर मूड जाता है. तभी शख्स कहता है कि "भाई यह क्या चल रहा है, ये क्या है भाई...बाय...गया डिलीवरी देकर रोबोट गया भाई क्या चल रहा है. यह कहते ही वीडियो खत्म हो जाती है.






इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो


बता दें कि इस वीडियो को 2 दिन पहले यानी 21 मई 2024 को shridhar.m नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो पर अभी तक 1,80,000 से ज्यादा लाइक आए हैं. तो वहीं अभी तक इस वीडियो को तीन मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. फिलहाल लोग कमेंट्स कर अपनी रॉय साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा कि "इंडिया में होता तो अपहरण हो जाता".


लोगों ने किए कमेंट


वही दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "भाई में रहता तो रोबोट ही रख लेता". तीसरे यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा कि "भाई उसे जाने मत दे बोरी में डाल और इंडिया में लेकर आजा भाई." एक अन्य यूजर ने इस पर कॉमेडी करते हुए लिखा कि "रोबोट को उल्टा कर दो साला नहीं जा पाएगा." फिलहाल लोग इस पर कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें- HIV Positive: HIV पॉजिटिव सेक्स वर्कर ने 200 से ज्यादा लोगों के साथ बनाए संबंध, पूरे इलाके में फैल गई सनसनी