Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर तरह-तरह की वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाती है. इन वीडियो में बहुत से लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए दिखाई दे जाते हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में अब आप कहीं से भी दुनिया के किसी क्षेत्र में बैठे हो. लेकिन आप कोई बात कहते है तो वह दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंच जाती है. फिर चाहे वो बात अच्छी हो या बुरी. 


अक्सर भारत के बहुत से लोग विदेश में पढ़ने जाते हैं स्टूडेंट के तौर पर. उसके बाद वह लोग वहां जाॅब भी करने लगते हैं. विदेश में रहने खाने का इंतजाम करना सबसे मुश्किल काम होता है. कनाडा में एक भारतीय लोगों को वीडियो के जरिए यह बता रहा था कि मुफ्त खाना कैसे मिलता है. इस चक्कर में उसे अपनी जाॅब से हाथ धोने पड़ गए. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


कनाडा में मुफ्त खाना कैसे खाए युवक ने बताया


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इस वीडियो में एक भारतीय युवक दिखाई दे रहा है. वीडियो बना रहा भारतीय युवक बता रहा है किस तरह कनाडा में मुफ्त खाना खाया जा सकता है. युवक बता रहा होता है कि वह कनाडा में रहता है और पिछले कई सालों से अपने कई सौ डाॅलर बचा चुका है. आगे वह कहता है कि वह कनाडा में अलग जगहों पर बने फूड बैंक में जाकर वहां से खाना खाता है. 


वीडियो में आगे युवक बताता है. कि वह घर में और भी खाने चीजें किस तरह अपने घर ले जाता है. जैसे साॅस, ब्रेड, चावल औऱ अन्य चीजें. वीडियो में  युवक अपने आपको छात्र बता रहा होता है. इस भारतीय छात्र का नाम मेहुल प्रजापति बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 






 


फ्री खाने के चक्कर में चली गई जाॅब 


सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायर हुआ तो कई लोगों की इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आई. कुछ लोगों को मेहुल प्रजापति का वीडियो पसंद नहीं आया. कुछ लोगों ने कहा मेहुल एक बैंक में डाटा साइंटिस्ट के तौर पर काम करते हैं. और जरूरतमंदो के लिए जो खाना होता है. उसकी चोरी कर रहे हैं.


जब इस बात की खबर मेहुल के बैंक को पहुंची तो उन्होंने कहा कि मेहुल को जाॅब से बर्खास्त कर दिया गया है. बता दें कि पहले ओरिजिनल वीडियो मेहुल प्रजापति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से डाला था जो कि अब डिलीट कर दिया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस वीडियो को @Slatzism नाम के पेज से शेयर किया है. जिसे 6.50 लाख के करीब लोग देख चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला ने बहस के बाद पुलिसवाले को कार से उड़ा दिया, देखें हैरान करने वाला वीडियो