Pakistan Woman Fights With Cops: पड़ोसी देश पाकिस्तान से अक्सर रोजाना कोई ना कोई चटपटी खबर आ ही जाती है. कानून व्यवस्था को लेकर के पाकिस्तान का हाल जो है वह पूरी दुनिया को पता है.  आर्मी और पुलिस वहां किस तरह काम करती है यह किसी से छुपा नहीं है.खुद पाकिस्तान की जनता भी इस बात से बखूबी वाकिफ है. 


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो पाकिस्तान से वायरल हो रहा है. जहां पर पाकिस्तान की एक महिला पाकिस्तान के पुलिस कर्मियों के साथ झगड़ती हुई दिखाई दे रही है. पुलिसकर्मी जैसे ही महिला की गाड़ी को रोकते हैं. महिला बुरी तरह भड़क जाती है. और पुलिसवाले को कार से उड़ाती हुई निकल जाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


महिला ने पुलिस वाले को कार से उड़ाया


पाकिस्तान से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला पुलिस वालों से बहसबाजी करती हुई नजर आ रही है. पुलिस वाले चेक पोस्ट पर खड़े होकर गाड़ियों की तलाशी लेते हुए दिख रहे हैं. लेकिन महिला को यह रास नहीं आता है. उसका दिमाग भन्ना जाता है. वह पुलिस वालों से झगड़ती हुई दिखाई देती है. 


महिला पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी कैसे करते हैं यह सिखा रही होती है. तभी वह उसकी कार के सामने खड़े पुलिसकर्मी को हटने के लिए कहती है. पुलिसकर्मी न मैं सिर हिलाता है. इतने में महिला कार के एक्सीलेटर पर पैर रख सामने खड़े पुलिसकर्मी को उड़ाते हुए आगे निकल जाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 




 


लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं


 वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया. जिसे 1.70 लाख के करीब बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. बहुत से लोग पाकिस्तान की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. 


एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'पाकिस्तान में कानून एवं व्यवस्था एक मजाक है.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' इसे कम से कम 10 साल की सजा देनी चाहिए या फिर एसाइलम में भेज देना चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा है ' पाकिस्तान में कुछ ज्यादा ही महिला सशक्तिकरण हो गया है.' एक और यूजर ने लिखा है ' सीधे उड़ा दिया पागल औरत ने.'


यह भी पढ़ें: Keyboard Trend: सोशल मीडिया पर कीबोर्ड से बन रहे मीम, दिल्ली पुलिस ने भी ट्रेंड पर ले लिए मजे