भारत एक बहुत ही सुंदर देश है. यहां हर कोने में आपको विभिन्न और सुंदर चीजें देखने को मिलती हैं. अगर आप भी गर्मी में कहीं जाने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कहां जा सकते हैं और यहां जाने से आपको क्या-क्या फायदा मिलेगा. आज हम आपको IRCTC के एक टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका लाभ आप उठा सकते हैं. इस पैकेज में आपको गंगटोक, दार्जीलिंग और पेलिंग जैसी जगहों की यात्रा का मौका मिलेगा.


IRCTC ने इस पैकेज के बारे में जानकारी ट्वीट की. ट्वीट के दौरान IRCTC ने कहा कि यह जून के लिए टूर पैकेज शुरू किया गया है. इस पैकेज के तहत पर्यटकों को भोजन और रहने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी. इस पैकेज के अंतर्गत, पर्यटकों को भोजन में नाश्ता और रात का खाना की सुविधा मिलती है. इस पैकेज के अंतर्गत पर्यटकों को आवास सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी.


कितने दिनों का है पैकेज 


यदि आप इस पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस टूर पैकेज का नाम Splendid North East Ex Indore WBA017 है. इस पैकेज के अंतर्गत आपको गंगटोक, पेलिंग और दार्जीलिंग की यात्रा का मौका मिलेगा. जानकारी के अनुसार यह टूर पैकेज 6 रात्रि और 7 दिनों के लिए है. IRCTC इस टूर पैकेज को 11 जून 2024 से शुरू करने जा रही है. वहीं यदि आप चाहें तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस पैकेज को खरीद सकते हैं. 


कितना आएगा खर्च


यदि आप इस पैकेज को बुक करने का सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि इस पैकेज की शुरुआती कीमत 68,900 है. यदि आप डबल लोगों एक साथ बुक करते हैं तो इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को 72,000 रुपये देने होंगे. जबकि सिंगल बुक के लिए आपको 93,550 रुपये खर्च करने होंगे.


ये भी पढ़ें : IRCTC Package: भूटान जाने का है मन, मगर बजट नहीं है... जानिए सस्ते में कैसे करें ट्रिप