Amarnath Yatra 2024 Hospital: इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून 2024 से शुरू होने वाली है. यात्रा 19 अगस्त 2024 तक चलने वाली है. इससे पहले अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयारियां की जा रही हैं. इसको लेकर बुधवार को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अमरनाथ यात्रा के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित 1,500 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. इस दौरान 100 बिस्तरों वाले दो अस्पताल, चंदनवारी-पहलगाम में स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ ही तीर्थयात्रियों के लिए बालटाल और लखनपुर से गुफा मंदिर तक 100 से अधिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किए जाएंगे.


दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए सारी तैयारियां की जा रही हैं. स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए बुधवार को स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, डॉ. सैयद आबिद रशीद शाह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. जिसमें 29 जून को शुरू होने वाली वार्षिक 52-दिवसीय यात्रा के लिए जगह बनाई गई है. यात्रा दो मार्गों से होती है- पहले अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग से और दूसरा गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर छोटे लेकिन कठिन बालटाल मार्ग से. 


आपात स्थिति से निपटने के लिए की गई व्यवस्था
डॉ. सैयद आबिद रशीद शाह ने बताया कि बालटाल और चंदनवारी में 100 बिस्तरों वाले छह बेस अस्पतालों, 11 चिकित्सा सहायता केंद्र, 12 आपातकालीन सहायता केंद्र, 26 ऑक्सीजन बूथ और 15 ऑन-रूट सुविधाओं सहित कुल 55 चिकित्सा केंद्र निदेशालय की ओर से स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 17 ऑन-रूट सुविधाओं को स्टैंडबाय पर रखा जाएगा. 


अधिकारियों ने कहा 173 विशेषज्ञों, 244 चिकित्सा अधिकारियों और 998 पैरामेडिक्स सहित 1,415 स्वास्थ्य कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 754 जम्मू-कश्मीर से मंगाई जाएगी और 661 के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से अनुरोध किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Exclusive: 'हमने BJP के साथ इस शर्त पर हाथ मिलाया था कि...', महबूबा मुफ्ती का बड़ा खुलासा