सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. कुछ वीडियो आपको हंसते हैं कुछ सीख देते हैं. तो कुछ आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर यह हुआ क्या. आजकल लोग फेमस होने के चक्कर में लोग खूब तरह-तरह की वीडियो बनाते हैं. कभी कभार ऐसी वीडियो बनाने के लिए लोग नियमों को भी ताक पर रख देते हैं. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रही है. जिसमें एक लड़की चलती हुई बाइक पर फ्लाइंग किस दे रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रही है.


चलती बाइक पर फ्लाइंग किस


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला बाइक पर बैठी हुई है. सामान्य तौर पर जैसे बैठते हैं वैसे नहीं बल्कि उल्टी साइड, उसका मुंह पीछे की तरफ है. बाइक पर बैठी हुई महिला वीडियो में अपने पीछे चले आ रहे एक और बाइक सवार को फ्लाइंग किस देती हुई दिखाई दे रही है. दूसरी बाइक पर बैठा हुआ शख्स भी महिला की फ्लाइंग किस का जवाब फ्लाइंग किस से ही दे रहा है. इशारों इशारों में वह व्यक्ति महिला को अपनी बाइक पर बैठने के लिए कहता है. लेकिन महिला इशारों में ही मना कर देती है. महिला जिस बाइक पर बैठी है उस पर नंबर प्लेट नहीं है और जो दूसरा व्यक्ति महिला को फ्लाइंग किस देकर आगे निकल गया उसकी बाइक पर भी कोई नंबर नहीं था. तीनों में से किसी ने भी हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ है. 






 


लोग कह रहें हैं कार्रवाई करो


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे महिला के इस वीडियो पर लोगों की भी खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा 'बाइक वाला भाई अपॉर्चुनिटी दे रहे थे.' तो वहीं एक और व्यक्ति ने लिखा,'हद हो गया है अब तो इसका गर्मी कोई उतारो रे कुछ हो जाए तो यही लोग सबसे पहले रोड जाम करने आएंगे प्रशासन ने अपनी आंखे बंद करी हुई हैं.' इसके बाद इस व्यक्ति ने बिहार पुलिस और पटना पुलिस को भी टेग किया.  एक अन्य यूजर ने कमेंट किया,'अगर कोई लड़का कर देता तो कितनी एफआईआर हो जाती पर अब नहीं.' एक और यूजर ने कमेंट किया,'पुलिस को इसका चालान काटना चाहिए क्योंकि यह गलत इशारे कर रही वह भी रोड पर.'


यह भी पढ़ें-  Viral Video: घर में हुई भयंकर चोरी, शख्स ने लाइव आकर जो बताया हैरान कर देगा! देखें वीडियो