Funny Video: सोशल मीडिया पर कई बार हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते हैं. ऐसे वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) नाम के यूजर ने ऐसी बात बताई, जिसकी किसे ने कल्पना भी नहीं की होगी. वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इसे जमकर शेयर किया है. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में अपने अंग्रेजी ट्यूटोरियल वीडियो (English Tutorial Videos) के लिए जाने जाने वाले कंटेंट क्रिएटर (Content Creator) गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने अपने फॉलोअर्स को दिल्ली (Delhi) के पश्चिम विहार (Paschim Vihar) में उनके घर पर चोरी के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कुछ ऐसा बताया, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए. वीडियो में पूरे घर को बिखरा और उजड़ा हुआ दिखाया गया है, वहीं, जैसे जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, लोगों का इंटरेस्ट काफी बढ़ जाता है. इस वीडियो में गौरव खन्ना की पत्नी कुर्सी पर बैठी नजर आ रही है. वो चेहरे से बिल्कुल निराश लग रही हैं.
गौरव ने किया ये खुलासा जब तक गौरव ने इस ट्विस्ट का खुलासा नहीं किया तब तक घर का ऐसा हाल देखकर उनके फॉलोअर्स वास्तव में परेशान थे. लोगों को लग रहा था कि यह सचमुच की चोरी है. लेकिन गौरव ने जो खुलासा किया, उसे देखकर लोग हंसने लगे. गौरव ने खुलासा किया कि घर का वो हाल चोरी की वजह से ऐसा नहीं था, बल्कि उनके नए अंग्रेजी ट्यूटोरियल के लिए एक सोची समझी सेटिंग थी. सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Metro में दो लड़कों ने मिलकर गाया बजरंग बली का गाना, Video ने जीता लोगों का दिल, आप भी देखें