Car Driving Tips in Winter: अगर आप भी पहाड़ों पर घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ खास जरूरी बातों का ध्यान रखें जिससे आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस समय काफी ठंड पड़ रही है, ऐसे में सफर के दौरान आपको अपने लिए एक एमरजेंसी किट तैयार रखना जरूरी है, जो आपको इस ठंड के मौसम की एक बुरी स्थिति से निपटने में मदद कर सके. इसके लिए आप बाजार से किट खरीद सकते हैं या आप खुद भी इसे तैयार कर सकते हैं. 


इन चीजों को करें किट में शामिल 


ठंड के मौसम में आपको अपने किट में दस्ताने, कंबल, हाथ गर्म करने लिए डिवाइस, न खराब होने वाले खाद्य पदार्थ, पानी, फर्स्ट एड किट, जंपर केबल, टायर के लिए चेन, चाकू, टॉर्च, रेडियो, एक्स्ट्रा बैटरियां, मोबाइल चार्जर और केबल और फ्लेयर्स जरूर रखने चाहिए. इनमें से अधिकांश वस्तुएं आपके पास आमतौर पर मौजूद होंगी और आपका ज्यादा खर्च भी नहीं होगा और यदि आप कहीं फंस जाते हैं, तो आपको मदद के लिए इंतजार करना पड़ सकता है और ये सामान आपको बचा सकते हैं.


बर्फीली पहाड़ी सड़कों पर सुरक्षित ड्राइविंग


पहाड़ों में बर्फ़ के बीच ड्राइविंग करना सर्दियों में निचले इलाकों में ड्राइविंग के समान नहीं है. हालांकि यदि आप कुछ टिप्स को अपनाएंगे तो आपको थोड़ी आसानी होगी. 


स्पीड को धीमा रखें


तेज गति के कारण आप गाड़ी से कंट्रोल खो सकते हैं, इसलिए स्पीड कम रखें. 


ऑटो ड्राइविंग फीचर्स को बंद करें


जब सड़कें सूखी हों तो लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स अच्छे हो सकते हैं. लेकिन बर्फ और बर्फबारी में, ये समस्या पैदा कर सकते हैं.


लो गियर में शिफ्ट करें


यदि आपकी गाड़ी AWD मॉडल नहीं है, तो लो गियर (D से 2) में शिफ्ट करने से आपके ट्रांसमिशन का घूमना धीमा हो जाएगा, जिससे ब्रेक लगाए बिना गाड़ी धीमी हो जाएगी.


टायरों की जांच करें


जैसे-जैसे तापमान और ऊंचाई में बदलाव होता है, वैसे-वैसे आपके टायरों में प्रेशर भी बदलता है. सुनिश्चित करें कि वे बेहतर ग्रिप के लिए, निर्माता कंपनी के सुझाए गए पीएसआई मानकों के अनुसार हवा भारी हो.


लाइटें चालू रखें


यदि आपकी गाड़ी में डे टाइम रनिंग लाइट नहीं हैं, तो अपने हेडलैंप चालू करें ताकि आप ज्यादा बेहतर तरीके से देख सकें. 


ब्रेक का करें सही से इस्तेमाल 


कभी भी आपको अचानक से तेज ब्रेक नहीं दबाना चाहिए, इससे गाड़ी फिसल सकती है जिसे आप कंट्रोल नहीं कर सकते. इसके बजाय, धीरे से ब्रेक लगाएं और गाड़ी को धीमा करने के लिए अपने ट्रांसमिशन को डाउन शिफ्ट करें.


पहाड़ियों पर न रुकें


ढलान पर चढ़ते समय रुकने से आपको अपनी स्पीड को वापस पाना मुश्किल हो सकता है और आप पीछे की ओर लुढ़क सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- रेनॉ कर रही है भारत में नई डस्टर एसयूवी लाने की तैयारी, मिलेगा हाईब्रिड पावरट्रेन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI