ये पांच कंपनियां अगर ठप हो जाएं तो रुक जाएगी दुनिया?

माइक्रोसॉफ्ट-क्राउडस्ट्राइक पर आया संकट इतिहास का सबसे बड़ा आईटी संकट बन गया है. इसे ‘डिजिटल पैंडेमिक’ यानी डिजिटल महामारी भी बताया जा रहा है.

सोचिए, अगर एक दिन अचानक दुनिया की पांच बड़ी कंपनियों की मास्टर कार्ड, वीजा कार्ड, गूगल, जीपीएस और AWS सर्विस काम करना बंद कर दें, तो क्या होगा? क्या दुनिया रुक जाएगी? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि

Related Articles