विघ्नहर्ता गणेश जी हमारे घर में आने वाले हैं. इस कोरोनाकाल में त्योहारों को मनाने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव देखने को मिला है. दरअसल अब लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचते हैं. त्योहार का रंग फीका न पड़े इसलिए अब लोग सोशल मीडिया का सहारा लेने लगे हैं. इसमें भी सबसे खास है WhatsApp. इसकी मदद से हम हर त्योहार के स्टिकर्स अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज सकते हैं. अगर आप भी गणेश चतुर्थी पर अपने दूर बैठे रिश्तेदारों को विश करना चाहते हैं तो स्टिकर्स नया और बेहद शानदार तरीका है. आइए जानते हैं व्हाट्सऐप पर गणेश चतुर्थी के स्टिकर्स कैसे भेज सकते हैं. 


ऐसे डाउनलोड करें Ganesh Chaturthi 2021 के WhatsApp स्टिकर्स



  • Ganesh Chaturthi के स्टिकर्स डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Google Play Store पर जाएं.
    यहां WhatsApp stickers for Ganesh Chaturthi टाइप करके सर्च करें.
    इतना करने के बाद आपके सामने ऐसे स्टिकर्स की एक लिस्ट सामने आ जाएगी.
    यहां आप अपनी पसंद के स्टिकर पैक को डाउनलोड कर सकते हैं.
    अब डाउनलोड किए गए स्टीकर पैक को ओपन करें.
    अब WhatsApp में अपनी पसंद के मुताबिक इन्हें ऐड कर लें. 
    अब जिसे आपको स्टिकर सेंड करना है उसके चैट बॉक्स को ओपन करें
    आखिर में इमोजी आइकन पर टैप करके स्टिकर्स को सेंड कर सकते हैं. 


क्रिएट करें खुद का स्टिकर



  • स्टिकर पैक के अलावा आप खुद का स्टिकर भी कस्टमाइज कर सकते हैं.
    इसके लिए सबसे पहले Google Play Store पर जाएं और ‘sticker maker for WhatsApp ऐप डाउनलोड करें. 
    अब ऐप को खोलें और ‘Create a New Sticker Pack’ टैप करें.
    इतना करने के बाद बनाने वाले के नाम के साथ स्टिकरपैक का नाम डालें. 
    इसके बाद स्क्रीन पर आइकन का एक ट्रे ओपन हो जाएगा. 
    इस पर क्लिक करें और ऐप द्वारा मांगी गई परमिशन को Allow कर  दें
    इतना करने के बाद . ‘Select a file या Take Photo पर जाकर फोटो अपलोड करें.
    अब फोटो के चारों तरफ आउटलाइन खींच दें जैसा आप स्टिकर में रखना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें


Ganesh Chaturthi 2021 Wishes: गणेश चतुर्थी पर इन खास मैसेजों से दे शुभकामनाएं, सभी होंगे खुश


Ganesh Chaturthi 2021 Bhog: गणेश चतुर्थी पूजा पर इन 10 चीजों का लगाये भोग, धन-वैभव से भर जायेगा घर