भारतीय टीम के क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों पत्नी आएशा मुखर्जी (Aesha Mukerji) के साथ अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 9 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया. उनकी पत्नी आएशा ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. शिखर धवन के तलाक से हर कोई हैरान हैं. ऐसे में सबकों उनकी वो बात याद आ रही है जब उन्होंने मशहूर कॉमेडी शो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि "शादी तुड़वानी है?"


कपिल के सवाल पर शिखर का जवाब


कपिल शर्मा के शो पर तमाम बड़ी सेलेब्रिटीज आ चुकी हैं. साल 2014 में क्रिकेटर शिखर धवन भी इस शो का हिस्सा बने थे इसी दौरान कपिल शर्मा ने उनसे एक सवाल पूछा कि आप बॉलीवुड में से किस एक्ट्रेस को अपने साथ डेट पर ले जाना पसंद करेंगे. इस सवाल को सुनकर शिखर धवन थोड़ा सा झेप भी गए थे, क्योंकि उस वक्त तक उनकी शादी को सिर्फ दो साल ही हुए थे.


जिसके बाद शिखर धवन ने कहा कि "हम तो पहले ही हाथ जोड़ते हैं हमारी शादी तुड़वानी हैं क्या?" उनके इस रिएक्शन पर कपिल शर्मा ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि "बंदा कितना भी बड़ा सेलिब्रिटी हो जाए...पत्नी के सामने वो पति ही रहता है" इस पर शिखर ने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा कि "मेरी फेवरेट एक्ट्रेस आएशा ही है और मैं उसी के साथ डेट पर जाना पसंद करूंगा"


शिखर धवन और उनकी पत्नी आएशा अलग हो चुके इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द सबके सामने रख दिया. अपने तलाक को लेकर दुख जताते हुए आएशा ने कहा कि, दो बार तलाक लेने के बाद मुझे लगता है कि तलाक एक गंदा शब्द है. कितना अजीब है कि शब्दों के इतने शक्तिशाली अर्थ और जुड़ाव कैसे हो सकते हैं. मैंने तलाकशुदा के रूप में इसका पहला अनुभव किया. पहली बार जब मैं तलाक से गुज़री तो मैं बहुत डर गई. मुझे लगा जैसे मैं फेल हो गई.  मैं कुछ गलत कर रही थी. "


ये भी पढ़ें-


Saif Ali khan and Amrita Singh: बेपनाह प्यार, घरवालों से बगावत फिर भी हिस्से में आईं दूरियां, बड़ी फिल्मी है दोनों की असल कहानी


Sidharth Shukla के निधन के बाद Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz से लोगों ने पूछे ऐसे सवाल, भावुक हो जाएंगे आप