Ganesh Chaturthi 2021 Bhog: हिंदी पंचांग अनुसार, गणेश चतुर्थी का उत्सव भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि (Ganesh Chaturthi) से प्रारंभ होता है. इस उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन उनकी मूर्ति विसर्जन के साथ किया जाता है. गणेश चतुर्थी 10 सितंबर और अनंत चतुर्दशी 19 सितंबर को मनाई जायेगी.


गणेश जन्मोत्सव के दौरान लोग अपने घरों में भगवान गणेश जी की मूर्ति की स्थापना कर विधि-विधान से पूजा करते है. और उन्हें प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. ये 10 चीजें भगवान गणेश को अति प्रिय हैं. इनका भोग लगाने से भगवान गणेश भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. इनकी कृपा से घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि आती है. सारे संकट कट जाते हैं.




  1. गणपति बप्पा को मोदक अति प्रिय है. इस लिए भगवान गणेश के जन्मोत्सव के दिन सबसे पहले मोदक का भोग लगाएं.

  2. गणेश जन्मोत्सव के दूसरे दिन बप्पा को मोतीचूर के लड्डू प्रिय है. श्रीगणेशजी के बाल रूप में पूजन करते हुए उन्हें मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं.

  3. भगवान श्री गणेश की पूजा में प्रसाद के रूप में बेसन के लड्डू अर्पित करें और इसी से बप्पा को भोग भी लगायें.

  4. गणेश चतुर्थी पूजा के चौथे दिन भगवान गणेश को केला का भोग लगाएं. सनातन धर्म में ये भोग के लिए उत्तम माना जाता है.

  5. घर में स्वादिष्ट मखाने की खीर बनायें और इसे गणपति जी को भोग के रूप में अर्पित करें.

  6. गणेश चतुर्थी को पूजा के दौरान गणपति को नारियल का भोग लगाएं.

  7. गणेश पूजा में घर में बने मेवा लड्डू का भोग लगा सकते हैं.

  8. दूध से बना कलाकंद भी बप्पा को प्रिय है इस लिए पूजा में किसी दिन कलाकंद का भोग लगा सकते हैं.

  9. केसर से बनाएं गए श्रीखंड बप्पा को भोग के रूप में जरूर अर्पित करें. भगवान गणेश जी को ये काफी पसंद आयेगा.

  10. गणेशोत्सव पूजा के आखिरी दिन बप्पा के बाजार से या फिर घर में बने तरह-तरह के मोदक का भोग लगा सकते हैं.