Happy Ganesh Chaturthi 2021 Wishes : विघ्नहर्ता गणेश जी का आगमण इस साल 10 सितंबर को होने जा रहा है. हर तरफ उनके आगमन और गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है. हर साल साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है. इस दौरान सभी भगवान में प्रथम पूज्य आराध्य गणेश जी के भक्त उनके आने की तैयारी में लंबे समय से जुटे होते हैं.


बप्पा दस दिनों के लिए अपने भक्तों के बीच आते हैं. इस दौरान पूरे देश में गणेशोत्सव मनाया जाता है. इस दौरान पूरे देश में लोग पूजा पंडाल बनाते हैं. सबसे विहंगम और मनमोहक नजारा तो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का होता है. जहां खुद लाल बाग के राजा के दर्शन होते हैं.


माना जाता है कि पूरे देश में गणेस चतुर्थी की शुरूआत बाल गंगाधर तिलक ने 1893 में की थी. उन्होंने इसकी सामूहिक रुप से मनाने की शुरूआत की थी. आज हम आपको इस गणेश चतुर्ती के लिए खास मैसेस बताएंगे जिस पढ़कर आपके चाहने वाले काफी खुश हो जाएगें.


Ganesh Chaturthi 2021 Special Messages



आपकी खुशियां गणेशजी की सूंड की तरह लंबी हो, आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह विशाल हो
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो, मुबारक हो गणेश जी का जन्मदिन.



भगवान गणेश आपको शक्ति प्रदान करें, आपके दुखों का नाश करें और आपके जीवन में खुशियों को बढ़ाएं.विनायक चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.



आपका और खुशियों का, जनम जनम का साथ हो, आपकी तरक्की की, हर किसी की बान पर बात हो, जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो.



गणपति बाप्पा मोरया, रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता, जय गणपति देवा.



पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे, लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो है गणेश देवा हमारे, हैप्पी गणेश चतुर्थी





हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी, रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी, करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी.