Smartphone Battery Tips: फोन की बैटरी स्मार्टफोन का सबसे जरूरी पार्ट्स है. अगर आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने लगे तो उसे बार-बार चार्ज करने की जरुरत पड़ती है. कमजोर बैटरी वाले फोन को इस्तेमाल में करने में बहुत परेशानी आती है. अक्सर हमसे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिससे फोन की बैटरी लाइफ कम हो जाती है. कई बार लगातार ये गलतियां करने से फोन ब्लास्ट भी हो सकता है. जानते हैं ये गलतियां कौन सी हैं.


स्मार्टफोन को तकिए के नीचे रखकर न सोएं



  • ऐसा बहुत से लोग करते हैं लेकिन ऐसा करने से मोबाइल का टैमप्रेचर बढ़ता है और बैटरी पर भी प्रेशर पड़ता है.

  • फोन ओवरहीट होकर ब्लास्ट हो सकता है.


डुप्लीकेट चार्जर या एडप्टर का इस्तेमाल न करें



  • ऐसा करने से फोन का चार्जिंग प्वाइंट और बैटरी खराब हो सकती है.

  • हमेशा ओरिजिनल चार्जर का उपयोग करें.


कार चार्जर से मोबाइल चार्ज न करें



  • आप पावर बैंक का इस्तेमाल फोन चार्ज करने के लिए कर सकते हैं.


मोबाइल का गर्म होना



  • मोबाइल अगर गर्म होने लगे तो तुरंत इसे इस्तेमाल करना बंद कर दें.

  • स्मार्टफोन को नॉर्मल टैम्प्रेचर पर आने दें.


फोन रिपेयर कराते वक्त रखें ध्यान



  • कभी भी डुप्लीकेट रिप्लेसमेंट बैटरीज को न खरीदें.

  • हमेशा ओरिजनल बैटरीज को ही खरीदें.


इन बातों का भी रखें ध्यान



  • फोन को पूरी रात चार्ज नहीं करना चाहिए.ऐसा करने से फोन ओवरहीट हो सकता है और ब्लास्ट का खतरा बढ़ सकता है.

  • सूरज की रोशनी में सीधा रखकर फोन को चार्ज न करें.

  • मोबाइल को लोकल रिपेयर शॉप से सही न करवाएं. आधिकारिक सर्विस सेंटर पर ही जाएं.


यह भी पढ़ें:


Aadhaar Virtual Id: हर जगह आधार कार्ड ले जाने की जरुरत नहीं, मिनटों में बनाएं इसकी वर्चुअल आई डी और करें जरूरी काम


Samsung Galaxy M21 2021 Edition स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, सिर्फ इतनी है कीमत