Aadhaar Virtual Id: आधार कार्ड आज के दौर का सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. यह दूसरे कई डॉक्यूमेंट्स से लिंक्ड है और लगभर हर काम में हमें आधार की जरुरत पड़ती है. बहुत से लोग आधार कार्ड को हमेशा अपने साथ लेकर चलते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो अपने आधार कार्ड अपनी जेब या पर्स में न रखकर हमेशा के लिए अपने फोन में रख सकते हैं.


भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI ) आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी (Virtual ID)  जारी करता है. इस वर्चुअल आईडी को UIDAI वेबसाइट से बनाया जा सकता है. जानते हैं ये वर्चुअल आईडी क्या है और इसे कैसे बनाया जा सकता है.


क्या है आधार वर्चुअल आईडी



  • वर्चुअल आईडी 16 डिजिट का नंबर होता है.

  • इस नंबर को आधार के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • यह बैकिंग से लेकर सभी तरह की सुविधाओं के लिए मान्य है.

  • इसकी वैधता एक दिन की कही जाती है. लेकिन जब तक यूजर दूसरी Virtual ID क्रिएट न कर लें तब तक ये वैध रहती है.

  • आधार वर्चुअल आईडी की वैधता को लेकर फिलहाल कोई समयसीमा निर्धारित नहीं है.


ऐसे जनरेट कर सकते हैं आधार वर्चुअल आईडी



  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.uidai.gov.in. पर जाएं.

  • फलॉगइन करें और आधार सर्विस में जाएं. यहां वर्चुअल आईडी पर क्लिक करें.

  • अब एक पेज ओपन होगा. इसमें आपको 16 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करना होगा.

  • इसके बाद सिक्योरिटी कोड डालकर OTP जनरेट करें.

  • OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.

  • ओटीपी सब्मिट करें और Generate VID ऑप्शन पर क्लिक करें .

  • फिर वर्चुअल आईडी जनरेट होने का मैसेज आ जाएगा.


यह भी पढ़ें:


क्लबहाउस ऐप से जुड़ने को निमंत्रण की जरूरत नहीं होगी, मई से जोड़े एक करोड़ उपयोगकर्ता


OnePlus Nord 2 Launch: आज भारत में लॉन्च होगा OnePlus का प्रीमियम स्मार्टफोन, जानें कितनी हो सकती है कीमत