नई दिल्ली: देश में राष्ट्रव्यापि कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 41 करोड़ 78 लाख 51 हज़ार 151 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. जिसमें से 33,02,59,212 लोगों को पहली और 8,75,91,939 लोगों को दोनो डोज दी जा चुकी है.


वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले एक महीने में जब से मुफ्त वैक्सीन सभी आयु वर्ग में दी जा रही है तब से अब तक 12 करोड़ 90 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 22 जुलाई सुबह 7 बजे तक देश मे कुल 41,78,51,151 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें से


1- 1,02,77,386 हेल्थकेयर वर्करों को पहली डोज लग चुकी है. जबकि 76,11,600 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो डोज दी जा चुकी है.


2- 1,78,24,546 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 1,05,49,835 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो डोज़ मिल चुकी है.


3- 18 से 44 आयुवर्ग में 13,05,53,816 लोगों पहली डोज मिल चुकी. वहीं 53,22,634 लोगों को दोनों डोज मिल गई है.


4- 45 से 59 आयुवर्ग में 9,89,17,103 लोगों को पहली और 3,15,85,098 दोनो डोज मिल गई है.


5- 60 साल से ज्यादा उम्र के 7,26,86,361 लोगों को पहली डोज और 3,25,22,772 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.


20 जून तक देश मे 28,81,33,315 वैक्सीन डोज दी जा दी गई थी. वहीं 21 जून से सभी आयु वर्ग के लिए केंद्र सरकार ने मुफ्त टीकाकरण की शुरुआत की थी और पिछले एक महीने में 12,97,17,836 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें पहली और दूसरी डोज दोनों शामिल हैं.


तीन राज्य मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में कोविड-19 वैक्सीन की 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी है. वहीं आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज का टीका लगाया है.


राज्यों के पास अभी 3,20,01,490 वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 43,79,78,900 वैक्सीन की डोज दी है जिसमें से 40,59,77,410 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. वहीं इसमें मेडिकल वेस्टेज भी शामिल है. राज्यों के पास अभी 3,20,01,490 वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं और जल्द 7,00,000 वैक्सीन डोज दी जाएंगी.


देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी हैं उनका टीकाकरण शुरू हुआ था.


वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था. 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था. जबकि 21 जून से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त टीकाकरण की शुरुआत शुरू हुआ था.


यह भी पढ़ें.


प्रत्यर्पण से बचने के लिए नीरव मोदी की नई चाल- जेल, कोरोना, आत्महत्या और बीमारी का दिया हवाला


कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज से जंतर-मंतर पर ‘किसान संसद’ आयोजित करेंगे