Elvish Yadav Snake Venom Case: रेव पार्टी और पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव को नोएडा के सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश की गिरफ्तारी के बाद पहला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस एल्विश यादव को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गई है. सामने आए वीडियो में पुलिसकर्मी एल्विश को पकड़कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.


एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस पहले ही गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर चुकी है. आपको बता दें कि एल्विश यादव एक चर्चित यूट्यूबर है. यूटयूब पर तरह-तरह के वीडियो चलाकर एल्विश यादव करोड़ों रूपये की कमाई करता है. रविवार को नोएडा के सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया. एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-49 थाने में रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने का मामला दर्ज किया गया है. जिसे बाद में नोएडा के सेक्टर-20 थाने में जांच के लिए भेज दिया गया है. उसी मामल में पुलिस एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. 






आपको बता दें कि भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में रेड की थी. इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपी पकड़े गए थे. पुलिस को मौके से 20 मिलीमीटर स्नेक वैनम और 9 जहरीले सांप मिले थे. उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक शामिल थे. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एल्विश यादव की पार्टी में वे सांप और जहर की सप्लाई किया करते थे.


Lok Sabha Election 2024: चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सीएम योगी से मिलीं मुलायम की बहू अपर्णा यादव, सियासी हलचल तेज