Lok Sabha Election 2024: आम चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनावी बिगुल बज चुका है. उत्तराखंड में भी लोकसभा चुनाव की तैयारिया शुरू हो चुकी है. राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट चुके है. बीजेपी ने अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी के तमाम प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी लोकसभा में प्रचार भी शुरू कर दिया है.


पोड़ी से बीजेपी के प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने पोड़ी की तमाम विधान सभाओं में कार्यकर्ताओ से संपर्क शुरू कर दिया है. वहीं हरिद्वार से बीजेपी के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत भी चुनाव प्रचार में जुट चुके त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक लम्बा रोड शो भी किया. हरिद्वार लोस्कभा सीट से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. त्रिवेंद सिंह ने हरिद्वार पहुंच कर अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.



बीजेपी का रोड शो


बीजेपी ने शुरू किया प्रचार अभियान
अल्मोड़ा से बीजेपी के सांसद और प्रत्याशी अजय टम्टा भी चुनाव में जुट चुके है. अपनी लोकसभा में लगातार जनसभा कर रहे है और कार्यकताओं से संपर्क कर रहें है. अजय टम्टा अल्मोड़ा से लगातार दो बार के सांसद है और पार्टी ने उनको तीसरी बार यहां से प्रत्याशी बनाया है.


वहीं टिहरी में भी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अपना चुनाव शुरू कर दिया है. महारानी टिहरी से दो बार की संसद है और तीसरी बार फिर से बीजेपी ने इन पर दांव लगाया है. माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अपना कार्यालय भी खोल दिया है. कार्यकर्ताओं से वार्ता कर जनसभा शुरू कर दी है.




नैनीताल लोकसभा में बीजेपी का प्रचार थोड़ा हल्का दिखाई दे रहा है. अजय भट्ट अभी प्रचार की शुरूआत नहीं की है. अजय भट्ट नैनीताल से मौजूदा सांसद और और केंद्रीय राज्य मंत्री भी हैं. अजय भट्ट का चुनावी कार्यालय खुल गया है उनके चुनाव प्रचार की गति 20 के बाद से तेज होगी. अजय भट्ट को वाराणसी में भी प्रचार की जिम्मेदारी मिली है. उत्तराखंड में पहले चरण के लिए 19 अप्रेल को पांचों लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी.


ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा नेता रामगोपाल यादव का दावा- 'यूपी में जबरदस्त एंटी इनकंबेंसी, पिछली बार से 40 सीटें तो...'