Lok Sabha Election 2024 Dates: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है और उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में वोटिंग होगी. इसी बीच मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. सीएम योगी से हुई अपर्णा यादव की मुलाकात के बाद यूपी में सियासी हलचल तेज हैं. माना जा रहा है कि मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव यूपी की किसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.


अपर्णा यादव ने सीएम योगी से मुलाकात की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी शेयर की है. बीजेपी नेता ने इस मुलाकात को सिर्फ शिष्टाचार भेंट बताया है. हालांकि सीएम योगी और अपर्णा यादव की यह मुलाकात की तस्वीर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी है. इससे पहले अपर्णा यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल से मुलाकात की थी.






बता दें कि यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुई थीं. इसके बाद से उनके कई बार चुनाव लड़ने की चर्चाएं चली हैं, तब माना जा रहा था कि वह लखनऊ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि उन्हें फिर मैदान में नहीं उतारा था, इसके बाद हाल ही में राज्यसभा और एमएलसी चुनाव के लिए भी अपर्णा यादव का नाम आया था. अब लोकसभा चुनाव के लिए अपर्णा यादव का नाम सामने आया है. 


वहीं यूपी में बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट में 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान करेगी. जिसमें से कई मौजूदा सांसदों के टिकट पर खतरा मंडरा रहा है. बता दें यूपी में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. वहीं इस चुनाव को लेकर यूपी में मिशन-80 के लिए बीजेपी जमीनी स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं अब जल्दी ही बीजेपी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी.


Elvish Yadav News: एल्विश यादव गिरफ्तार, नोएडा पुलिस का रेव पार्टी मामले में एक्शन, कोर्ट में किया जाएगा पेश