एक्सप्लोरर

Uttarakhand Politics: सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम हरीश रावत और मंत्री रेखा आर्या उलझे, वार पलटवार से गर्म हो रही है उत्तराखंड की सियासत

Uttarakhand Politics राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है. उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत और मौजूदा मंत्री रेखा आर्या के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है.

Uttarakhand Politics: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप की रणभूमि तैयार हो रही है. फिलहाल यह संग्राम सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. वैसे तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अकेले ही भाजपा नेताओं से उलझते रहते हैं लेकिन इस बार मुकाबला उन्हीं के जिले की ऐसी महिला भाजपा नेता रेखा आर्या से है, जिसे वह मुख्यमंत्री रहते हुए भाजपा से कांग्रेस में लाये और फिर अल्मोड़ा की सोमेश्वर विधानसभा सीट से उप चुनाव जितवाकर विधानसभा भेजा. लेकिन जब 2016 में जिन नौ कांग्रेस विधायकों ने हरीश रावत की सरकार गिराई थी उनमे रेखा आर्या भी थी.
 
अब चूंकि रेखा आर्या भाजपा सरकार में मंत्री हैं, छह महीने बाद चुनाव भी है, ऐसे में हरीश रावत के साथ उनका द्वन्द बहुत दिलचस्प होता जा रहा है. एक दूसरे पर जिस तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, वो उत्तराखंड की सियासत को गर्म करने के लिए काफी हैं. 

हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर ये लिखा

कुछ #उज्याड़ू_बल्द और उज्याड़ू बकरियां, मुझसे पूछ रहे हैं कि मेरा कौन सा चुनाव आखिरी है? अरे जब-जब #उत्तराखंडियत पर आक्रमण होगा, किसान और दलित के हितों पर चोट पहुंचेगी, महिलाओं का निवाला छीना जाएगा, नौजवानों से रोजगार छीना जाएगा, #हरीश_रावत श्मशान से भी आकर के खड़ा हो जाएगा. इस समय इन सब वर्गों के हिस्सों पर निरंतर चोट हो रही है और यह चोट मुझसे कह रही है कि हरीश रावत एक राउंड और तुमको 50 साल के हरीश रावत के तरीके से खेल खेला होवे.


10 अगस्त को मंत्री रेखा आर्या ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा 

#सेवानिवृत्त #दाज्यू_फिर_बोलें
 
बड़े दाज्यू #हरीश_रावत जी आपको कुछ न कुछ बोलना ही है वैसे हमारे पहाड़ में एक किस्सा है कि #होशियार_तो_म्यर_बौज्यू_लै_छी_लेकिन_उन्नर_बात_मानन_मेरी_ईज_लै_नी_छी" यही कहावत आप पर लागू हो रही है क्योकि उम्र के इस पड़ाव में आप खुद को #२०२२ का स्वयंभू मुख्यमंत्री घोषित कर दे रहे हो और आपकी उस बात को आपकी पार्टी ही नहीं मान रही है.

इधर दाज्यू T.H.R पर भी बोले कि "आपने हजारों महिलाओं के सपने को बर्बाद कर दिया”, दाज्यू बुरा मत मानना लेकिन इस प्रदेश की हजारों नहीं बल्कि लाखों महिलाओं के सपने तो आपने बर्बाद किये मुख्यमंत्री बनकर. जहा तक T.H.R का सवाल है यह केंद्र पोषित योजना है, इसमें केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के क्रम में T.H.R की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु T.H.R में कच्चे राशन के वितरण को प्रतिबंधित करते हुए माइक्रो न्यूट्रिएंट् फोर्टिफाइड ( विटामिन एवं मिनरल युक्त) पोषण आहार को लैब से टेस्टिंग करवाकर वितरण किया जाना अनिवार्य कर दिया है.
 
इसी दिशा में सरकार ने एक कदम बढ़ाया ही है कि, आप बिना सोचे समझे फिर बोल गये. अब दाज्यू जितना भी बोल लो मुख्यमंत्री बनना आपके लिए मुंगेरी लाल के सपने ही हैं और इसके लिए दोष हमारा नहीं बल्कि सच स्वीकारो तो आपकी ही पार्टी आपको मुख्यमंत्री नहीं देखना चाहती है.
 
दाज्यू T. H.R. की गुणवता अच्छी हो, गर्भवती महिलाओं व बच्चों को उच्च गुणवत्ता का पोषण आहार मिले क्या इसमें आपको तकलीक है? और सबसे बड़ी बात कि इससे स्वयं सहायता समूहों की मातृ शक्ति का काम छीना नहीं जा रहा बल्कि उसमें और अधिक स्वयं सहायता समूहों को कार्य देने और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है.

दाज्यू क्या आप नहीं चाहते कि:-
●इस योजना में अधिक स्वयं सहायता समूह जुड़े?
●इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, बच्चो को उच्च गुणवत्ता का पोषण/ विटामिन युक्त आहार मिले?
●इस योजना से पारदर्शी तरीके से प्रत्येक लाभार्थी को समय से लैब टेस्टेड पोषाहार मिले?
●इस योजना में केद्रांश जो 90% प्रतिशत मिलता है और केंद्र के नियमों की अनदेखी कर इस 90% केद्रांश से राज्य के लाभार्थी बच्चो एवं महिलाओ को वंचित होने से बचाया जा सके?

दाज्यू आप टेंडर सुनते ही बोल जाते हो क्योंकि इसमें दोष आपका नहीं आपके पूर्व के क्रियाकलापों का है, आपका मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल राज्य सेवा के बजाय टेन्डर दिलाने में ही व्यतीत हुआ, आपकी इस उम्र में स्मरण शक्ति शून्य हो गयी है. ऐसा कई बार प्रतीत हुआ है, इसलिए हर बार आपको मुझे आपकी पोस्ट से जुड़े हुए कारनामे याद दिलाने पड़ते हैं. आज आपको टेंडर से जुड़े आप के कार्यकाल के टेंडर की याद दिला रही हूं.

आप के कार्यकाल में FL2 के संबंध में एक आदेश हुआ कि एक व्यक्ति को संपूर्ण प्रदेश का FL2 दे दिया जाय इस फाइल(पत्रावली) में अधिकारियों ने व्यक्ति विशेष की मोनोपोली होने की बात भी लिखी लेकिन आपको अपने चहेते ठेकेदार जी से जिन्हें #डेनिश नाम से जाना जाता था और आपने सभी नियमों को ताक पर रखकर प्रदेश की शराब एक व्यक्ति को दे दी. इतना ही नहीं आपने एक और नया कीर्तिमान अपने नाम किया जिसमें संपूर्ण भारत में पहला केस होगा जहां शराब का काम मंडी को दे दिया था, और बाद में आप की सरकार समेत इस पॉलिसी का क्या हश्र हुआ वह जमाने ने देखा.
 
दाजू टेंडर के लिए चहेती कंपनी आपसे ज्यादा इस प्रदेश में कौन लाया, आपके तो यह टेंडर प्रेम ने आपका नाम भी बदल दिया था "#डेनिस_वाले_हरदा" ऐसा नाम सुनकर हजारों नहीं लाखों महिलाओं के सपने को हमने नहीं,आप ने बर्बाद किया.
 
आपको महिलाओं और बच्चों की चिंता कभी भी नहीं रही, आपने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में प्रदेश के हर शहर, गांव, गली, चौराहों पर शराब के ठेके व बार खुलवाए और अपने चहेतो को पैसा कमवाया और प्रदेश का भविष्य बर्बाद कर दिया.
 
दाज्यू आपका राज्य प्रेम तब कहां चला जाता है जब आप कुर्सी में होते हो, क्योंकि आज आप भू कानून की भी बात कर रहे हैं लेकिन आप ये भूल गए कि आपने अपने कार्यकाल में प्रदेश की करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव भू माफियाओं को दे दी थी.

आपने जब आंख बंदकर चाहे जितना कमा लो मेरी सरकार बचा दो का ऑफर दिया तब आपका राज्य प्रेम कहाँ चला गया था, इतना ही नहीं सरकार बचाने को आपने टॉप अप भी घोषित कर दिए थे तब आपको राज्य की चिंता क्यों नहीं हुई होगी.

फेसबुक पर नौटंकी करते हो

दाज्यू सारा राज्य जानता है कि आप सिर्फ फेसबुक में नौटंकी कर सकते हो सच्चाई यही कि आप कुर्सी मिलते ही तानाशाही अपनाकर राज्य को लुटाते हो इसलिए ये मातृ शक्ति की बातें और राज्य चिंता की बातें आपके मुख से बिल्कुल शोभा नहीं देती, क्योंकि जब राज्य आंदोलन चल रहा था तब आप उसी सरकार के सहयोगी थे जिन्होंने यहां की माताओं बहनों को किस तरह मौत का शिकार बनाया था, वो पूरी दुनिया ने देखा, इसलिए दाज्यू जितना बोलोगे उतना इतिहास खुलेगा जिन कारनामों को आप इस उम्र में भूल गए हो उसे आप बार बार याद दिलाने को मजबूर न करें तो अच्छा ही होगा, क्योंकि बुढ़ापे में व्यक्ति का बचपन लौट आता है और आपका बुढापा खराब करना हम बिल्कुल नहीं चाहते क्योंकि मुझे आपके स्वास्थ्य की बहुत चिंता है तथा जनता की चिंता हमारी #धामी_सरकार पूर्ण मनोयोग से कर रही है आपको सोचना ही नहीं पड़ेगा क्योंकि आपसे कहीं अधिक चिंतित और विकसित मानसिकता के साथ हमारे #मुख्यमंत्री राज्य के विकास में लगे हैं.
  
और हां मैं आपको आश्वस्त करती हूं कि, हमने आपकी तरह एक व्यक्ति विशेष को शराब का कार्य देने का काम नही किया है, बल्कि बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के दिशा- निर्देशो के क्रम में उच्च गुणवत्ता  युक्त #THR वितरण इस प्रकार से करवाने की योजना बनाई है जिससे राज्य के अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह भी लाभान्वित हो सके.

 #इसलिए_दाजू अब आप बोलो मत बस आराम ही सही रहेगा लड़ाई लड़ने के लिए तो आपके पास आपकी पार्टी में ही कई तैयार हैं
 *यद्यपि लोकतांत्रिक,जनतांत्रिक, संसदीय जीवन में आपके आगे मेरा अनुभव कम है फिर भी मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि मुख्यमंत्री के लिए स्वयं का चेहरा घोषित करवाने के लिए शायद ही आज तक किसी राजनेता ने इतना संघर्ष किया हो और इतनी तड़पन मुख्यमंत्री पद पाने को हुई हो, इसलिए दाज्यू अब उम्र भी बहुत हो गई है ऊपर वाले ने आपको कई पद दे भी दिए अब लालसा समाप्त कर आराम करें. क्योंकि उम्र के इस पड़ाव में आपके रहते हुए कांग्रेस भी पूर्ण समाप्ति की घोषणा कर देगी तो हमें खुशी होगी.

और एक बात आपने कही है कि यह 2022 का चुनाव आपका आखिरी चुनाव होगा लेकिन आपका 2022 का नहीं 2017 का चुनाव ही आखिरी चुनाव था, जब जनता ने आपको पूर्ण रूप से आराम करने के लिए #सेवानिवृत्त कर दिया था.

ये भी पढ़ें.

संसद में हंगामा: मायावती बोलीं- सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध दुर्भाग्यपूर्ण, पहली बार देखा ऐसा दृश्य

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Elections 2024: भगवान जगन्नाथ हैं मोदी भक्त! संबित पात्रा के बयान पर भड़के नवीन पटनायक, केजरीवाल बोले- अहंकार की इंतेहां
भगवान जगन्नाथ हैं मोदी भक्त! संबित पात्रा के बयान पर भड़के नवीन पटनायक, केजरीवाल बोले- अहंकार की इंतेहां
'चुनाव जीतकर अग्निवीर योजना बंद करवाएंगे आनंद शर्मा', हिमाचल में प्रचार के दौरान बोले CM सुक्खू
'चुनाव जीतकर अग्निवीर योजना बंद करवाएंगे आनंद शर्मा', हिमाचल में प्रचार के दौरान बोले CM सुक्खू
UP Lok Sabha Election 2024: 'बदला' लेने की तैयारी में राजा भैया? केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार
'बदला' लेने की तैयारी में राजा भैया? केंद्रीय मंत्री के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार
Lok Sabha Election: 'जिन मंदिरों में जा रहीं कंगना रनौत, उनकी सफाई जरूरी,' बोले विक्रमादित्य सिंह तो एक्ट्रेस ने किया पलटवार
'जिन मंदिरों में जा रहीं कंगना रनौत, उनकी सफाई जरूरी,' बोले विक्रमादित्य सिंह तो एक्ट्रेस ने किया पलटवार
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Honey की Purity आप ऐसे check करें | Honey | Honey Purity | Health LiveSansani : मासूम की हत्या की मिस्ट्री फिंगर प्रिंट से हुई बेनकाब साजिश! | CrimeGorakhpur Election Mood: देखिए CM Yogi के गढ़ में BJP की जीत आसान या मुश्किल? जनता ने बता दी सच्चाईArvind Kejriwal के खिलाफ शुरू होगी 7 और घोटालों की जांच, जानिए क्या है पूरा मामला | ED

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Elections 2024: भगवान जगन्नाथ हैं मोदी भक्त! संबित पात्रा के बयान पर भड़के नवीन पटनायक, केजरीवाल बोले- अहंकार की इंतेहां
भगवान जगन्नाथ हैं मोदी भक्त! संबित पात्रा के बयान पर भड़के नवीन पटनायक, केजरीवाल बोले- अहंकार की इंतेहां
'चुनाव जीतकर अग्निवीर योजना बंद करवाएंगे आनंद शर्मा', हिमाचल में प्रचार के दौरान बोले CM सुक्खू
'चुनाव जीतकर अग्निवीर योजना बंद करवाएंगे आनंद शर्मा', हिमाचल में प्रचार के दौरान बोले CM सुक्खू
UP Lok Sabha Election 2024: 'बदला' लेने की तैयारी में राजा भैया? केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार
'बदला' लेने की तैयारी में राजा भैया? केंद्रीय मंत्री के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार
Lok Sabha Election: 'जिन मंदिरों में जा रहीं कंगना रनौत, उनकी सफाई जरूरी,' बोले विक्रमादित्य सिंह तो एक्ट्रेस ने किया पलटवार
'जिन मंदिरों में जा रहीं कंगना रनौत, उनकी सफाई जरूरी,' बोले विक्रमादित्य सिंह तो एक्ट्रेस ने किया पलटवार
482KM स्पीड से चला सकेंगे सुपरकार, PUBG Mobile ने SSC नॉर्थ अमेरिका के साथ किया करार
482KM स्पीड से चला सकेंगे सुपरकार, PUBG Mobile ने SSC नॉर्थ अमेरिका के साथ किया करार
KKR को खलेगी फिल साल्ट की कमी? SRH के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
KKR को खलेगी फिल साल्ट की कमी? क्वालीफायर मुकाबले में ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
'सरकार बदलने के बाद बुलडोजर का ड्राइवर भी बदल जाएगा', बस्ती में बोले अखिलेश यादव
'सरकार बदलने के बाद बुलडोजर का ड्राइवर भी बदल जाएगा', बस्ती में बोले अखिलेश यादव
EPFO: ईपीएफओ से जुड़े 14 लाख से ज्यादा मेंबर, युवाओं को मिल रहीं नई नौकरियां 
ईपीएफओ से जुड़े 14 लाख से ज्यादा मेंबर, युवाओं को मिल रहीं नई नौकरियां 
Embed widget