Uttarakhand Assembly Election Result: रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट (Kedarnath Assembly Seat) पर भाजपा (BJP) ने जीत का परचम लहराया है. चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी शैलारानी रावत (Shaila Rani Rawat) ने लोगों का आभार जताया है. उन्होंने सिद्धपीठ कालीमठ और भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीष मांगा. केदारघाटी के कई जगहों का भ्रमण कर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या दूर करने के लिए सामूहिक पहल की जायेगी. क्षेत्र आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने फूल-मालाओं, ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया.


केदारनाथ में BJP का निकला विजयी जुलूस


उन्होंने मुख्य बाजार ऊखीमठ, फापंज, मनसूना, गुप्तकाशी, सौड़ी, चन्द्रापुरी, बांसबाडा भीरी, कुंड में विजयी जुलूस निकाला. रावत ने लोगों के मिले अपार समर्थन पर आभार जताते हुए आजीवन याद रखनेवाला बताया. उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा की हर समस्या हटाने के लिए सामूहिक प्रयास किया जायेगा. रावत ने क्षेत्र में तीर्थाटन और पर्यटन के लिए अपार संभावनाएं बताया. उन्होंने कहा कि तीर्थाटन और पर्यटन को विकसित करने से रोजगार का साधन पैदा होगा.


Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया इस्तीफा, बोले- इस कार्यकाल का काम पूरा हुआ


शैलारानी रावत ने स्वरोजगार का किया वादा


केदारनाथ में लघु उद्योगों की अपार संभावनाओं पर उन्होंने वादा किया कि कार्य योजना तैयार की जायेगी ताकि स्थानीय बेरोजगार स्वरोजगार से जुड़ सकें. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में शैलारानी रावत के खिलाफ कांग्रेस (INC) ने मनोज रावत (Manoj Rawat) को उतारा था. उत्तराखंड का रुद्रप्रयाग जिला खास तौर से विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के लिए जाना जाता है. रुद्रप्रयाग जिले में दो विधानसभा सीटें आती हैं-एक रुद्रप्रयाग और दूसरा केदारनाथ.


कौन होगा उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री? रमेश पोखरियाल निशंक ने दिया ये जवाब