Uttarakhand Election Result: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नतीजों पर बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जनता बीजेपी का साथ है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए काम किया है.


बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, 'हमने राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच वैकल्पिक सरकारों के मिथक को तोड़ा है. जनता बीजेपी के साथ है. पीएम मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए काम किया है.' उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सीएम का फैसला विधायकों की बैठक में होगा.



पुष्कर सिंह धामी ने दिया सीएम पद से इस्तीफा


बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पद से इस्तीफा दे दिया है. कैबिनेट की मीटिंग होने के बाद शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस्तीफा दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल गुरमीत सिंह को सौंपा. हालांकि राज्यपाल ने उनसे कहा है कि वह नई सरकार बनने तक काम करते रहें.


इस्तीफा देने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नया जनादेश मिल गया है, इस कालखंड का काम पूरा हुआ. मैंने माननीय राज्यपाल को अपने समेत पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने कहा है कि जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता तब तक आप काम करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कब बनेगी नई सरकार? सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया यह जवाब


UP Election Results 2022: 'जनता जीत रही है, गुंडागर्दी हार रही है', सिराथू से हार के बाद वायरल हो रहा केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट