Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने पद से इस्तीफा दे दिया. कैबिनेट की मीटिंग होने के बाद शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस्तीफा दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल गुरमीत सिंह को सौंपा. हालांकि राज्यपाल ने उनसे कहा है कि वह नई सरकार बनने तक काम करते रहें.


इस्तीफा देने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नया जनादेश मिल गया है, इस कालखंड का काम पूरा हुआ. मैंने माननीय राज्यपाल को अपने समेत पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने कहा है कि जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता तब तक आप काम करेंगे.


सारे वादे करेंगे पूरे- पुष्कर सिंह धामी
वहीं कैबिनेट मीटिंग के पहले पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र की हमारी पद्धति है कि पर्यवेक्षक नियुक्त होते हैं, जब भी वे आएंगे उसके बाद आगे की प्रक्रिया चलेगी... आज सिर्फ कैबिनेट की बैठक होगी.


उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी और पीएम मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे लोगों की सेवा के लिए चुना. उत्तराखंड में पहली बार मिथक टूटा है और 2/3 बहुमत के साथ भाजपा ने सरकार बनाई है। हम आगे भी सारे वादे पूरे करेंगे.


खटीमा से हार गए पुष्कर सिंह धामी
बता दें उत्तराखंड में बीजेपी को 47, कांग्रेस को 19 और निर्दलियों कौ 4 सीटें मिली हैं. पार्टीवार वोट शेयर की बात करे कि 44.3 फीसदी, कांग्रेस को 37.91 और बसपा को 4.82 फीसदी वोट मिले. वहीं आम आदमी पार्टी के हिस्से में 3.31 फीसदी वोट आए.


गौरतलब है कि पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. भाजपा नेता को कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी ने 6,579 मतों के अंतर से हराया.


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कब बनेगी नई सरकार? सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया यह जवाब


UP Election Results 2022: 'जनता जीत रही है, गुंडागर्दी हार रही है', सिराथू से हार के बाद वायरल हो रहा केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट