UP Election Results: यूपी विधानसभा चुनाव हारने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने अपने आगे के प्लान को लेकर बात की है. स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. चुनाव से पहले वो लगातार बीजेपी की योगी सरकार को उखाड़ फेंकने का दम भर रहे थे लेकिन नतीजे इसके उलट हो गए. यूपी चुनाव में न सिर्फ सपा हार गई बल्कि मौर्य खुद अपनी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सके.


चुनाव में हार के बाद मौर्य का प्लान


स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि "जनता का जनादेश हमें मंजूर है. जिस तरह से जीत स्वीकारी जाती है उसी तरह मैं अपनी हार स्वीकारता हूं. मैं चुनाव हारा हूं हिम्मत और हौसला नहीं. जिन मुद्दों के कारण मैंने BJP छोड़ी थी वो मुद्दे आज भी वैसे ही हैं. उन मुद्दों को लेकर हम फिर से जनता के बीच जाएंगे.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "जहां लोगों ने समझा वहां पर परिणाम सकारात्मक भी आए हैं. हमें खुशी है कि समाजवादी पार्टी का जन आधार तेजी से आगे बढ़ा और विधायकों की संख्या भी 2.5 गुना बढ़ी. इन चुनावों में सपा एक बड़ी ताकत बन कर यूपी में उभरी है. उसे और बड़ा बनाने के लिए ये अभियान जारी रहेगा."


स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव से पहले भाजपा को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. चुनाव प्रचार के दौरान वो खुद को नेवला और भाजपा को सांप बता रहे थे लेकिन चुनाव में उनकी बड़ी-बड़ी बातें खोखली साबित हुईं. फाजिलनगर सीट पर मौर्य 26 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से हार गए. भाजपा के सुरेन्द्र कुशवाहा ने उन्हें हरा दिया.


ये भी पढें-


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कब बनेगी नई सरकार? सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया यह जवाब


UP Election Results 2022: 'जनता जीत रही है, गुंडागर्दी हार रही है', सिराथू से हार के बाद वायरल हो रहा केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट