Prayagraj Mela: बढते कोरोना संक्रमण के दौरान प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर माघ मेला 14 जनवरी से शुरु होने वाला है. प्रयागराज का ये माघ मेला एक मार्च तक चलेगा. वहीं दूसरी ओर पिछले 24 घंटों में प्रयागराज में 9407 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें से 379 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं इस दौरान जिले में 12 मरीज ठीक हुए हैं. 


38 कोरोना संक्रमित मिले
प्रयागराज में 14 जनवरी से माघ मेला शुरु हो रहा है. प्रयागराज का ये माघ मेला गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर एक मार्च तक चलेगा. इसको लेकर जिला अधिकारी और मंडलायुक्त तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. जिला प्रशासन के लिए माघ मेला में कोरोना संक्रमण से बचाव करना एवं गाइडलाइन का पालन करा पाना चुनौती बना हुआ है. पिछले 24 घंटे के दौरान यहां जिले में 379 कोरोना मरीज सामने आए हैं, वहीं माघ मेला क्षेत्र में 38 नए कोरोना संक्रमितों का मामला सामने आया है. इसमें से मेले में लगे 36 पुलिसकर्मी और दो श्रद्धालु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने दी है. 


ये हैं प्रमुख स्नान
बता दें कि 14 जनवरी से शुरु होने वाले प्रयागराज के माघ मेला के लिए छह प्रमुख स्नान हैं. जिसमें 14 जनवरी को पहला, 17 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन दूसरा, एक फरवरी को मौनी आमवस्या के दिन तीसरा, पांच फरवरी को बसंत पचंमी के दिन चौथा, 16 फरवरी को माघी पूर्णिमा के दिन पांचवा और एक मार्च को महाशिवरात्रि के दिन छठवां यानि अंतिम स्नान है. एक मार्च को ही ये माघ मेला खत्म हो रहा है. संगम तट पर लग रहे इस मेले को कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार बसाया गया है. मेले में आने वाले काल्पवासी को तीन दिन पुरानी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी तभी मेले में इंट्री होगी. 


 


ये भी पढ़ें-


UP Elections 2022 Live: प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट


UP Election 2022: यूपी बीजेपी में लगी इस्तीफों की झड़ी, दो दिन में सातवां इस्तीफा, अब मुकेश वर्मा ने छोड़ी पार्टी