UP Elections 2022 Live: स्वामी प्रसाद मौर्य बाग़ी विधायकों के साथ अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे
Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Live Updates: यूपी चुनाव से पहले राज्य में सीट शेयरिंग, दल-बदल की हलचल तेज हो गई है. चुनाव से संबंधित ब्रेकिंग और बड़ी खबरों का लाइव अपडेट यहां पढ़ें
ABP Ganga Last Updated: 13 Jan 2022 05:31 PM
बैकग्राउंड
उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. आपको बता दें कि यूपी में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में...More
उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. आपको बता दें कि यूपी में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा. इसके अलावा 14 फरवरी को यूपी के साथ ही पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में वोटिंग होगी. इन तीन राज्यों में एक ही चरण में वोटिंग होगी. मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 10 मार्च 2022 को घोषित होंगे. किस चरण में किन सीटों पर होगा मतदानउत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. जिसमें 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ की 58 सीटों पर मतदान किए जाएंगे. दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को किया जाएगा. इस दौरान 9 जिलों सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी के दिन संपन्न कराया जाएगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के 16 जिलों कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर की 59 सीटों पर मतदान होगा.चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को किया जाएगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के 9 जिलों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा की 60 सीटों पर मतदान होगा.पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा. इस दौरान 11 जिलों श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट और प्रयागराज की 60 सीटों पर मतदान किया जाएगा. छठवें चरण के दौरान 10 जिलों बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया में 3 मार्च को वोटिंग होगी. इस दौरान 57 सीटों पर मतदान होगा. सांतवा और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. इस दौरान प्रदेश के 9 जिलों आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र की 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा. चु
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
कल कैंडिडेट की लिस्ट जारी करेगी SP
सूत्रों के मुताबिक सुबह 10.30 बजे समाजवादी पार्टी दो चरणों के उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.