UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियों में सियासी उठापटक तेज हो गई है. इसी उठापटक के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ी बात कही है. एबीपी गंगा के साथ खास बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने को लेकर खास जानकारी दी है. अखिलेश यादव ने कहा कि उनका चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी जो फैसला करेगी वह वही करेंगे. अगर पार्टी चाहेगी की मैं चुनाव लड़ूं तो मैं चुनाव लड़ूंगा.


पार्टी तय करेगी चुनाव लड़ूं या नहीं
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एबीपी गंगा के साथ खास बातचीत करते हुए यूपी विधासभा चुनाव 2022 लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी जो तय करेगी वही होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी चाहेगी कि मैं प्रचार करूं और लोगों को लड़ाऊं तो वही करूंगा. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि फिलहाल अभी हम उस स्टेज में है जहां सीटे तय कर रहे हैं ऐसे में अगर पार्टी चाहेगी की मैं चुनाव लड़ूं तो मैं चुनाव लड़ूंगा अगर पार्टी चाहेगी कि मैं चुनाव लड़ाऊं तो मैं चुनाव लड़ाऊंगा.


शिवपाल यादव के साथ है गठबंधन
अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव और प्रसपा पार्टी को लेकर बयान देते हुए कहा कि फिलहाल शिवपाल यादव के साथ विलय नहीं किया गया है अभी हमारा गठबंधन है. विलय का निर्णय अभी नहीं लिया गया है. उन्होंने यह भी साफ किया कि आगे जो परिस्थियां बनती है उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा उनका दल है उनके संगठन के लोग हैं इसलिए अभी वो वक्त नहीं है कि हम विलय करें.   



यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ अयोध्या से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? बीजेपी को नफा होगा या नुकसान?


Gorakhpur Mandir: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर चढ़ेगी खिचड़ी, प्रशासन ने की यह अपील