UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को झटके पर झटके मिल रहे हैं. दरअसल पार्टी के बड़े-बड़े चेहरे एक के बाद एक इस्तीफा दिए जा रहे हैं. बीते दिनों योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देकर यूपी की सियासत में हलचल मचा दी थी तो वहीं अब इस फेहरिस्त में बीजेपी के और विधायक शामिल हो गए हैं. दरअसल फिरोजाबाद के शिकोहाबाद विधानसभा से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल खबर आ रही है कि मुकेश वर्मा स्वामी प्रसाद मौर्य के घर में मौजूद हैं. 


दो दिन के भीतर बीजेपी से सात विधायकों ने दिया इस्तीफा


गौरतलब है कि दो दिन के भीतर बीजेपी से इस्तीफा देने वाले मुकेश वर्मा सातवें विधायक हैं. वहीं वर्मा ने अपने पत्र में लिखा है कि बीजेपी में अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले नेताओं को तवज्जो नहीं दी गई. सरकार में किसानों, छोटे कारोबारियों और बेरोजगारों की उपेक्षा की गई है. बता दें कि वर्मा ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.इस्तीफा देने के बाद विधायक मुकेश वर्मा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में  कहा – हमें बीजेपी ने धोखा दिया है. जहां स्वामी मौर्या जी जाएंगे..वहीं हम जाएंगे, अभी बहुत विधायक संपर्क में हैं.


यूपी में सात चरणों में होंगे चुनाव


उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर इस बार सात चरणों में मतदान होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी से राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा.


 


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ अयोध्या से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? बीजेपी को नफा होगा या नुकसान?


Gorakhpur Mandir: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर चढ़ेगी खिचड़ी, प्रशासन ने की यह अपील