देशी ही नहीं विदेशियों को भी लुभा रहा यूपी, देश में फेवरेट डेस्टिनेशन में मिला पहला स्थान
उत्तर प्रदेश में साल 2019 में 53,58,55,162 भारतीय पर्यटक भ्रमण के लिए आए थे. वहीं, 47,45,181 विदेश पर्यटकों ने यहां यात्रा की थी. यूपी टूरिज्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है.

लखनऊ. कई ऐतिहासिक स्थलों के लिए मशहूर यूपी देश में पर्यटन के मामले में पहले नंबर पर आ गया है. इस साल किसी अन्य राज्य के मुकाबले यूपी में सबसे ज्यादा पर्यटक आए. इसके अलावा विदेशी पर्यटकों के मामले में भी यूपी की स्थिति सुधरी है. विदेशी पर्यटकों के मामले में यूपी देश में तीसरे नंबर पर है.
उत्तर प्रदेश में साल 2019 में 53,58,55,162 भारतीय पर्यटक भ्रमण के लिए आए थे. वहीं, 47,45,181 विदेश पर्यटकों ने यहां यात्रा की थी. यूपी टूरिज्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है.
मा. मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पर्यटन को मिला देश में प्रथम स्थान।#UPNahiDekhaTohIndiaNahiDekha #UmmazingUP pic.twitter.com/yzH7dHhkHu
— UP Tourism (@uptourismgov) October 20, 2020
यूपी के पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने एजेंसी से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के नतीजे दिखाए दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की जबरदस्त पर्यटन क्षमता पर हाईलाइट किया जिसमें धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के कई स्थान हैं."
यूपी सरकार की पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आगरा का फतेहपुर सीकरी, मथुरा, वृन्दावन, लखनऊ, वाराणसी का सारनाथ, अयोध्या, कुशीनगर, श्रावस्ती, कपिलवस्तु, प्रयागराज, चित्रकूट, बरेली, झांसी, मेरठ और सरधना मुख्य पर्यटन स्थल हैं.
ये भी पढ़ें:
मिशन शक्ति कार्यक्रम का असर, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ 400 मामलों की पहचान, जल्द मिलेगा न्याय
यूं ही नहीं हैं पार्टी के बड़े स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जहां गये वहां नैया पार लगी, पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















