UP Assembly Election 2022: इटावा (Etawah) जसवंतनगर विधानसभा (Jaswantnagar Vidha Sabha) से साल 2012 और साल 2017 में पिछले दो विधानसभा प्रत्याशी रहे मनीष यादव ने बीजेपी (BJP) छोड़ सपा (Samajwadi Party) का दामन थाम लिया. सपा जाने के बाद अपने राजनीतिक धुर विरोधी रहे शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के लिए अपने गांव में चुनावी जनसभा कर उनके पक्ष में वोट मांगे. 


क्या बोले शिवपाल यादव
वहीं इस सभा में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने मंच पर जाने से पहले मनीष यादव के साथ उनके पुश्तेनी मंदिर में जाकर मंदिर में जीत का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर मनीष यादव ने कहा कि 14 वर्ष वनवास काटकर उनकी घर वापसी हुई है. शिवपाल सिंह ने दावा किया कि उनको चुनौती देने वाले मनीष यादव के सपा में आ जाने के बाद प्रदेश में उनकी सबसे बड़ी जीत होने जा रही है.


एक मंच पर आए नजर
इटावा जसवंत नगर विधानसभा में होने वाले चुनाव को लेकर एक अलग ही रंग देखने को मिल रहा है. जहां दशकों तक धुर विरोधी रहे बीजेपी के मनीष यादव और सपा के शिवपाल सिंह इस चुनाव में एक मंच पर नजर आए. यही वजह रही मनीष यादव की बीजेपी छोड़ सपा में एंट्री हुई. जिसके चलते मनीष यादव ने अपने पैतृक गांव में शिवपाल सिंह के लिए जनसभा कर शिवपाल के लिए वोट मांगे.


क्या बोले मनीष यादव
पिछले पांच चुनावों से शिवपाल सिंह जसवंत नगर विधानसभा से विधायक रहते आए हैं. वहीं साल 2012 और साल 2017 में शिवपाल सिंह को मनीष यादव ने कड़ी टक्कर दी. जहां पिछली बार साल 2017 के चुनाव में बीजेपी से चुनाव लड़ते हुए मनीष यादव ने शिवपाल सिंह यादव के विरुद्ध 74 हजार वोट हासिल किए थे.


वहीं आज जनसभा में मनीष यादव ने मंच से भावुक होते हुए कहा कि हमारा परिवार समाजवादी रहा है. किन्हीं कारणों से पार्टी छोड़नी पड़ी. आज 14 वर्ष के वनवास के बाद घर वापसी हुई है और इस चुनाव में पिता समान शिवपाल सिंह को उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी जीत हासिल करवाने में मदद करूंगा.


किसकी होगी जीत
वहीं जनसभा से पहले शिवपाल सिंह ने मनीष यादव के साथ मंदिर में माथा टेक जीत का आशीर्वाद लिया. शिवपाल सिंह इस जनसभा में अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आए. शिवपाल ने कहा कि जहां उन्हें मनीष यादव से ही चुनौती मिलती थी अब वह भी उनके साथ आ गए हैं. तो उत्तर प्रदेश में उनकी सबसे बड़ी जीत होने जा रही है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: 'जो जितना बड़ा नेता वो उतना बड़ा झूठा', अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना


Udaipur: बीड़ी बनाने के तेंदू पत्ते से वन विभाग को पिछले 12 साल में हुई 202 करोड़ रुपये की कमाई, जानें सबसे ज्यादा कहां होती है सप्लाई?