UP Assembly Election 2022: बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 7वें चरण के चुनाव के लिए 47 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सरोज पांडे, रमेश चंद्र यादव, शंकर यादव, सुशील कुमार सिंह समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं.


बीएसपी ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें आजमगढ़ की विभिन्न सीटों पर सरोज पांडेय, रमेश चंद्र यादव, शंकर यादव, अब्दुस्सलाम, सुशील कुमार सिंह, पियूष कुमार सिंह यादव, शकील अहमद सहित कई अन्य नेताओं को अपना उम्मदीवार घोषित किया है. इसके अलावा, मऊ की मधुबन सीट से नीलम सिंह कुशवाहा, घोसी से वशीम इकबाल, मऊ से भीम राजभर और बदलापुर से मनोज सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. 



इन उम्मीदवारों के नाम पर भी डालें नजर


बसपा ने इससे पहले पांचवें और छठे चरण के लिए 61 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इसके मुताबिक, रायबरेली की सलोन सुरक्षित सीट से स्वाती सिंह कठेरिया, अमेठी जिले की तिलोई से हरिवंश कुमार दुबे, जगदीशपुर (सुरक्षित) से जितेंद्र कुमार सरोज, गौरीगंज से रामलखन शुक्ल, अमेठी से रागिनी तिवारी को बसपा का उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं सुल्तानपुर जिले की इसौली सीट से यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह, सुल्तानपुर से डॉक्टर देवीसहाय मिश्र, सुल्तानपुर सदर से ओपी सिंह, लम्भुआ से उदराज वर्मा उर्फ पंकज, कादीपुर (सुरक्षित) से हीरालाल गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह का अखिलेश यादव पर हमला, सपा के लिए कही यह बात


UP Election 2022: 'मैं अपने भाई के लिए अपनी जान भी दे सकती हूं', प्रियंका गांधी का CM योगी पर पलटवार